आलिया भट्ट ने किया राहा कपूर का इंस्टाग्राम डेब्यू, शेयर की फोटो तो फैंस बोले- बेबी कौन है...

आलिया भट्ट ने पहली बार इंस्टाग्राम फैमिली के साथ राहा कपूर की क्यूट फोटो शेयर कर दी है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राहा कपूर की आलिया भट्ट ने पहली बार शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बीते साल क्रिसमस 2023 में बेटी राहा कपूर का चेहरा फैंस को दिखाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी कि वह अपने दादा ऋषि कपूर की तरह लगती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर स्टार किड की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम फैमिली के लिए राहा की पहली फोटो शेयर कर दी है, जिसे फैंस का ही नहीं सेलेब्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. इसके चलते एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रैंड में है. 

आलिया भट्ट ने 'wholesome' कैप्शन के साथ अपनी छह तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पहली में क्यूट राहा के साथ मैचिंग आउटफिट में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं मां बेटी की जोड़ी के चेहरे पर स्माइल ने उनकी इंस्टा फैमिली को भी खुश कर दिया. एक्ट्रेस शिबानी अख्तर ने कमेंट में लिखा, क्या इससे भी ज्यादा वह क्यूट हो सकती है. दूसरे यूजर ने लिखा, सबसे ज्यादा इंतजार था राहा के इंस्टा डेब्यू का. करण जौहर ने लिखा, पुडिंग. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, पता नहीं चल रहा इस तस्वीर में बेबी कौन है. 

राहा के साथ क्यूट तस्वीर के अलावा अन्य पांच तस्वीरों में पहली रणबीर कपूर के साथ आलिया को रोमांटिक पोज देते हुए देखा गया. दूसरी में आलिया स्टनिंग पोज देती हुई दिख रही हैं. तीसरी में करीना कपूर के साथ आलिया को मेकअप रुम में देखा जा सकता है. चौथी तस्वीर में आलिया सीढ़ियों पर चढ़ते हुए बेहद खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं आखिरी तस्वीर में एक्ट्रेस को अपनी ननद करीना कपूर खान के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. 

बता दें, साल 2022 में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी की थी. वहीं साल के अंत में दोनों बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स बने थे, जिसकी झलक कपल ने अब तक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने पहली बार राहा के साथ फोटो शेयर की है, जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां