आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को तीन साल पूरे, एनिवर्सरी पर सामने आई ये प्यारी तस्वीर

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की और रणबीर को शादी की सालगिरह की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मैरिज एनिवर्सरी 14 अप्रैल को होती है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. आलिया ने रणबीर को सालगिरह की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की है. 'रॉकस्टार' एक्टर की ली गई इस सेल्फी में उनका चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जबकि इस तस्वीर में आलिया आराम से क्वालिटी टाइम इंजॉय करती नजर आ रही हैं. आलिया ने इस प्यार भरी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "होम, ऑलवेज, हैप्पी 3.

इस तस्वीर पर आलिया की सास नीतू कपूर ने रिएक्ट किया और कमेंट में रेड हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया. रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने कमेंट सेक्शन में "द बेस्ट पीप्स" लिखा. साथ में दो रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए. इस खास दिन पर इस जोड़े को बधाई देते हुए रिया कपूर ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी". आलिया और रणबीर के इस खास मौके पर उनकी प्रेम कहानी पर एक नजर डालते हैं.

यह जानना रोमांचक हो सकता है कि रणबीर, आलिया के बचपन के क्रश थे. आलिया ने खुलासा किया था कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म "ब्लैक" के लिए ऑडिशन दे रही थीं, जहां रणबीर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. आलिया ने बताया कि वह तुरंत उनसे प्यार कर बैठीं.

कई साल बाद आलिया ने करण जौहर के लोकप्रिय टॉक शो "कॉफी विद करण" के एक एपिसोड में रणबीर से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि उनकी डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब आलिया और रणबीर ने 2017 में अयान मुखर्जी की फिल्म "ब्रह्मास्त्र" में साथ काम शुरू किया. एक साल बाद 2018 में उन्होंने सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में पहली बार एक जोड़े के रूप में मौजूदगी दर्ज कराकर अपनी रिलेशनशिप को ऑफीशियल बना दिया.

आखिरकार रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल, 2022 को अपने मुंबई स्थित घर में शादी कर ली. आलिया ने 6 नवंबर, 2022 को राहा को जन्म दिया. बता दें कि आलिया और रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म "लव एंड वॉर" में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi vs Rahul Gandhi: 'अब भारत पर हमला करोगे तो घुस के मारेंगे, ये है न्यू नॉर्मल' - पीएम मोदी