Video: फोटो खींचने के चक्कर में छूटी पैपराजी की चप्पल, आलिया भट्ट ने यूं उठाई

आलिया भट्ट का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आलिया एक फोटोग्राफर की चप्पल उठाती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आलिया भट्ट ने उठाई पैपराजी की चप्पल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भटट् का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया पैपराजी की चप्पल उठाती दिख रही हैं. दरअसल आलिया और उनकी मां सोनी राजदान की तस्वीरें कैप्चर करने के चक्कर में एक कैमरा पर्सन की चप्पल उसके पैर से निकल गई. आगे बढ़ते हुए आलिया की नजर उस चप्पल पर पड़ती है और वह पूछती हैं कि यह किसका है तो पैपराजी जवाब देते हैं कि ये होता रहता है. इस पर आलिया झुककर वो चप्पल उठाती हैं तो सभी नहीं नहीं कहने लगते हैं. हालांकि आलिया नीचे झुकर चप्पल उठाती हैं और उसे कैमरा पर्सन को दे देती हैं. आलिया को ऐसा करते देख पैपराजी उन्हें रोकते हैं लेकिन वो नहीं रुकती. ऐसा कर ना उन्होंने पैप्स का दिल जीता बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी इंप्रेस किया. 

इंस्टाग्राम पर जमकर हुई तारीफ

आलिया की तारीफ करने वालों में सबसे पहला नाम अब्दू रोजिक का था. अब्दू ने लिखा, सो स्वीट आलिया. एक यूजर ने लिखा, और लोग आलिया को यूं ही ट्रोल करते हैं. एक ने लिखा, वाह आलिया सच में बेहद डाउन टु अर्थ हैं. अब कुछ लोग आलिया के फेवर में थे तो कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. एक यूजर ने लिखा, इतना भी ड्रामा मत करों कि फेक लगने लगे. मिडल क्लास लोग भी किसी और की चप्पल ऐसे नहीं उठाते. एक ने लिखा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन. एक यूजर ने लिखा, फिल्म प्रमोट करने का नया तरीका. अब कुछ तो लोग कहेंगे...लोगों का काम है कहना. बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह जल्द करन जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder: निडर, भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर हत्या...ऐसे थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर