शादी के पांचवें दिन ही काम पर लौटीं आलिया भट्ट, पिंक सूट में एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

फैंस बॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट ब्यूटीफुल एंड एलिगेंट ब्राइड का खिताब आलिया भट्ट को दे चुके हैं.. अब शादी के 5 दिन बाद काम पर वापस लौटीं आलिया की सादगी के सामने एक बार फिर सब कुछ फीका पड़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी के बाद काम पर निकलीं आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

हाल ही में रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनीं आलिया भट्ट शादी के 5 दिन बाद काम पर वापस लौट आई हैं. 14 अप्रैल को ही फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के बीच हुई वेडिंग सेरेमनी में रणबीर और आलिया की शादी हुई. शादी के दिन जिस तरह आलिया की सादगी और खूबसूरती ने फैंस का दिल जीता, ठीक उसी तरह अपनी सादगी से एक बार फिर आलिया ने फैंस का दिल छू लिया है. हाल ही में प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट  की गईं आलिया भट्ट का शादी के बाद वाला लुक देखकर आप भी यही कहेंगे, खूबसूरती हो तो ऐसी.

फैंस बॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट ब्यूटीफुल एंड एलिगेंट ब्राइड का खिताब आलिया भट्ट को दे चुके हैं. अब शादी के 5 दिन बाद काम पर वापस लौटीं आलिया की सादगी के सामने एक बार फिर सब कुछ फीका पड़ गया है. दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट का शादी के बाद पहला लुक सामने आया है. आलिया को एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं एयरपोर्ट पर बेबी पिंक कलर का प्लाज़ो सूट पहने हुए आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैसे ही पपराज़ी ने आलिया को हवाई अड्डे पर देखा, एक्ट्रेस ने हाथ हिलाया, अपने मेंहदी से सजे हाथों के साथ-साथ अपनी उंगली पर बड़ा सा हीरा दिखाया. इस दौरान बॉलीवुड की इस बेहद खूबसूरत नई नवेली दुल्हन के मांग में सिंदूर और माथे पर छोटी सी बिंदी नज़र आई जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया कैमरे के सामने आकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. आलिया के चेहरे की मुस्कुराहट और उनकी सादगी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. आलिया के हाथ में एक कलरफुल बैग नजर आ रहा है. वहीं आलिया ने अपने इस लुक में बहुत ही एलिगेंस के साथ सूट का दुपट्टा कैरी किए हुए नजर आ रही हैं.  नई नवेली दुल्हन की इस खूबसूरती को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'आलिया बेहद खूबसूरत हैं 'तो दूसरे ने लिखा, आलिया सिंपलीसिटी और ब्यूटी का जबरदस्त कॉन्बिनेशन हैं '. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान