एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर 'रामायण' में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर के फर्स्ट लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला प्रोमो वीडियो शेयर किया और लिखा, "कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं होती. यह किसी यादगार चीज की शुरुआत लग रही है. दीवाली 2026, हम इंतजार कर रहे हैं." आलिया भट्ट हमेशा से रणबीर कपूर की सबसे बड़ी चीयरलीडर रही हैं, फिर चाहे बात निजी जिंदगी की हो या प्रोफेशनल लाइफ की. आलिया को अक्सर उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग में देखा जाता है. वह सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं और इंटरव्यू में भी एक्टर की जमकर तारीफ करती हैं.
गुरुवार को मेकर्स ने 'रामायण' का प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें रावण के अवतार में 'केजीएफ' फेम सुपरस्टार यश की झलक देखने को मिली. वीडियो की शुरुआत भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव के शक्तिशाली चित्रण से होती है, जो पूरे ब्रह्मांड को चलाते हैं. फिर एनिमेशन के जरिए मुख्य पात्रों को दिखाया जाता है: भगवान श्रीराम के रूप में रणबीर कपूर, माता सीता के किरदार में साई पल्लवी और रावण की भूमिका में यश.
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ''दस साल की मेहनत और लगन के बाद, हमने दुनिया के सामने सबसे महान महाकाव्य 'रामायण' को लाने का सपना पूरा किया है. इस फिल्म को बनाने में दुनिया के बेहतरीन लोगों ने मिलकर काम किया है, ताकि रामायण को आदर और सम्मान के साथ दिखाया जा सके. आपका स्वागत है. आइए मिलकर राम बनाम रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं.''
फिल्म में लक्ष्मण का रोल रवि दुबे निभा रहे हैं और सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, रकुल प्रीत सिंह 'शूर्पणखा' के रोल में हैं. काजल अग्रवाल 'मंदोदरी' और लारा दत्ता 'कैकई' की भूमिका निभाएंगी. अरुण गोविल इसमें राजा दशरथ बने हैं. फिल्म सिर्फ एक भाग में नहीं, बल्कि दो हिस्सों में रिलीज होगी. पहला भाग दीवाली 2026 में आएगा और दूसरा भाग 2027 की दीवाली पर रिलीज होगा.
'रामायण' को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ यश इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं. फिल्म करीब 835 करोड़ रुपए के बजट से तैयार हो रही है, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है.