रणबीर कपूर के साथ पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, चेहरे की स्माइल देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर अपना नया घर का कंस्ट्रक्शन देखने पहुंचे थे. जहां पर दोनों पैपराजी से बात करते हुए भी नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

रणबीर कपूर के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बीते दिन शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की. इस मौके पर नीतू कपूर, सोनी राजदान और फैमिली ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. हालांकि इस खास मौके पर वह सेलिब्रेशन छोड़ मुंबई के बांद्रा स्थित बन रहे घर को देखने पहुंचे. इस दौरान कपल के चेहरे की स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि कई लोग आलिया भट्ट को ओवरएक्टिंग ना करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट घर के कंस्ट्रक्शन साइट से निकलने के दौरान स्पॉट होते नजर आए. इस दौरान आलिया ब्लैक पैंट और व्हाइट टॉप में तो रणबीर कपूर मोनोक्रोम शर्ट और पैंट पहने नजर आए. वहीं पैपराजी ने दोनों को बधाई दी तो रणबीर कपूर लोगों से हाथ मिलाते हुए भी दिखे. इस दौरान आलिया पति के गाल पर एक प्यारा सा किस करती हुई भी दिखीं. वहीं कैंडिड फोटोज पर शर्माती हुईं भी दिखीं. 

Advertisement

पैपराजी की वीडियो पर लोगों ने कमेंट करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, आलिया ने जैसे उन्हें किस किया. दूसरे ने लिखा, दीपिका कटरीना का नहीं अब तुम्हारा भी ओवरएक्टिंग दिख रहा है. तीसरे ने लिखा, वह ओवर एक्टिंग क्यूं कर रही हैं. हालांकि कई फैंस ने कपल की इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर की है. 

Advertisement

बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 में  करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी. वहीं इसी साल नवंबर में दोनों ने बेटी राहा के पेरेंट्स भी बने थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी. इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगी. वहीं रणबीर कपूर एनिमल में नजर आएंगे. 

Advertisement

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी की पहली सालगिरह पर दिखे बेहद खुश

Advertisement