Alia Bhatt के Met Gala लुक ने जीता फैन्स का दिल, पहनी एक लाख मोतियों वाली ड्रेस- फोटो देख भूल जाएंगे दीपिका और प्रियंका को

Alia Bhatt Met Gala Look: आलिया भट्ट ने मेट गाला के अपने लुक से सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है. उनका सिम्पल लेकिन दिल जीतने वाला अंदाज है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Alia Bhatt Met Gala Look: आलिया भट्ट का मेट गाला लुक
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट मेट गाला 2023 में शिरकत कर रही हैं. एक्ट्रेस किस अंदाज में मेट गाला में नजर आएंगी, इससे उन्होंने फैन्स को रू-ब-रू भी करा दिया है. आलिया भट्ट ने कुछ तस्वीरें मेट गाला की शेयर की हैं, जिसमें वह व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं. बता दें कि आलिया भट्ट के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटो में आलिया भट्ट को मेट गाला में शिरकत करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी मेट गाला का हिस्सा बन चुकी हैं.

आलिया भट्ट ने मेट गाला से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेट गाला- कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी. मैं हमेशा से शनेल ब्राइड्स की फैन रही हूं. सीजन दर सीजन, कार्ल लेगरफील्ड अपने बहुत ही नए तरीके की ड्रेसेस के जरिये दिल जीतते आए हैं. मेरा लुक आज रात इसी से प्रेरित था और विशेष रूप से सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से. मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो ऑथेंटिक लगे और भारत में बना हो. एक लाख मोतियों से की गई एम्ब्रॉयडरी प्रबल गुरुंग की मेहनत का ही नतीजा है. मुझे गर्व है कि मैं अपने पहले मेट के लिए इसे पहन रही हूं.'

Advertisement

आलिया भट्ट के सिम्पल अंदाज की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि जब प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में शामिल हुई थीं तो उनकी ड्रेस की खूब चर्चा हुई थी. यही नहीं, उन्हें लेकर खूब मीम्स भी बने थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा