अगर लड़का होतीं आलिया, प्रियंका, कैटरीना या दीपिका तो ऐसा होता लुक, मजेदार AI वीडियो वायरल

एआई ने हाल ही में एक्टरों को मोटा बनाकर दिखाया था. इस बार खूबसूरत हीरोइनों को लड़का बना दिया. आपको कौन पसंद आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़का होतीं आलिया तो कैसा होता लुक ?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिल्मों में एक से बढ़कर एक हीरोइन आती रही हैं. हर दौर में खूबसूरत हसीनाओं ने लोगों के दिलों पर राज किया है. नए दौर में लोग आलिया, कैटरीना, श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस के दीवाने हैं. लेकिन जरा कल्पना कीजिए अगर आपकी ये फेवरेट हीरोइन लड़का होतीं तो कैसी दिखतीं. क्या तब भी ये उतनी ही खूबसूरत और स्मार्ट दिखतीं. आप कल्पना भले ना कर पाएं लेकिन AI ने इस कल्पना को साकार कर दिया है. जी हां एआई ने इमेजिनेशन के बल पर बॉलीवुड की कुछ बेहद खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस को लड़का बनाकर फोटो तैयार किए हैं.

कैटरीना और आलिया ने लड़का बनकर चुरा लिया दिल
एआई मीम नेशन पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप बॉलीवुड हसीनाओं को डैशिंग एक्टरों के रूप में देख सकते हैं. सबसे पहले हर दिल अजीज आलिया भट्ट हैं. वो एक टीन एज लड़के के तौर पर काफी शानदार दिख रही हैं. इसके बाद आप नशीली आंखों वाली कृति सेनन को लड़के के लुक में देख सकते हैं. उनके बालों का स्टाइल काफी स्टाइलिश लग रहा है. इसके बाद कैटरीना कैफ दिखती हैं. व्हाइट शर्ट में कैजुअल लुक में बहुत कमाल दिख रही हैं. किसी भी लड़की का दिल इन्हें इस रूप में देखकर धड़क सकता है.

दीपिका बनी जैंटलमैन तो श्रद्धा बनी बिंदास लड़का
अगली फोटो दीपिका पादुकोण की है जो स्टाइलिश सूट बूट में दिख रही हैं. शानदार तरीके से संवारे बाल और गले में बो लगाकर वो एकदम जेंटलमैन दिख रही हैं. इसके बाद श्रद्धा कपूर दिखती हैं, स्त्री बनकर उन्होंने सबको लुभाया है और यहां वो एक बेफिक्र लड़का बनकर गिटार बजा रही हैं. उनकी मुस्कुराहट देखकर अच्छे से अच्छा इंसान फिदा हो सकता है. लास्ट बट नॉट लीस्ट, प्रियंका चोपड़ा. इस इंटरनेशनल ब्यूटी को लड़के के रूप में देखना हैरान करता है. प्रियंका इस लुक में एक स्टाइलिश यंग मैन दिख रही हैं. ऐसा लग रहा है मानो वो अभी किसी मिशन पर जाने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Banke Bihari Mandir: मंदिर का खजाना, CBI जांच की मांग ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon