बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का बढ़ा वजन तो हो जाएगा बुरा हाल, ऐसी दिखेंगी आलिया, करीना, प्रियंका, तमन्ना...AI तस्वीरें वायरल

कान के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली स्लिम और फिट आलिया भट्ट की ओवरसाइज्ड तस्वीर देख कर फैंस जितने दंग है, उतनी ही हैरानी उन्हें कैटरीना कैफ को देखकर हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेसेस का AI लुक देख आप भी लुटाएंगे प्यार
नई दिल्ली:

आलिया से लेकर कैटरीना तक बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं फिगर मेंटेन करने के लिए काफी मेहनत करती हैं. खुद को स्लिम और फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाने वाली इन हसीनाओं के मेहनत पर पानी फेरते हुए AI ने इन हसीनाओं को मोटा बना दिया है. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड की आठ हसीनाओं की ओवरसाइज्ड तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले भी ऐक्टर्स की एआई क्रिएटेड तस्वीरें वायरल हो चुकी है. एआई कंटेंट शेयर करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने आलिया भट्ट, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, कृति सैनन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और तमन्ना भाटिया सहित आठ बॉलीवुड हसीनाओं का चबी लुक शेयर किया है.

बॉलीवुड हसीनाओं का ओवरसाइज्ड लुक

कान के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली स्लिम और फिट आलिया भट्ट की ओवरसाइज्ड तस्वीर देख कर फैंस जितने दंग है, उतनी ही हैरानी उन्हें कैटरीना कैफ को देखकर हो रहा है. एआई की मदद से क्रिएट किए गए कैटरीना के ओवरसाइज्ड लुक ने फैंस को हैरत में डाल दिया है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का चबी लुक भी लोग पचा नहीं पा रहे हैं. एआई की वजह से फैंस प्रियंका की तरह करीना कपूर को भी ओवरसाइज्ड लुक में देख पा रहे हैं. हमेशा स्लिम दिखने वाली कृति सैनन का ओवरसाइज लुक भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और तमन्ना भाटिया का ओवरसाइज्ड लुक भी देखने लायक है.
 

एआई क्रिएटेड कुंभ लुक भी हुआ था वायरल

एआई मीम नेशन नाम के इंस्टाग्राम पेज से आठ बॉलीवुड हसीनाओं के ओवरसाइज्ड लुक के वीडियो को पोस्ट करने के महज दो दिन के अंदर 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब बॉलीवुड स्टार्स का एआई क्रिएटेड लुक वायरल हुआ हो. महाकुंभ के दौरान भी कई बॉलीवुड सेलेब्स का डुबकी लगाते हुए एआई तस्वीरें सामने आई थी और काफी वायरल भी हुई थी. इसके अलावा एआई से बनाई गई स्टार्स की उम्रदराज तस्वीरें और मेल एक्टर्स का ओवरसाइज्ड लुक भी सामने आ चुका है.




 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Khan Sir First Love: Bihar के Famous Teacher खान सर का पहला प्यार कौन था? उन्होंने खुद बताया