आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा में अपनी पीढ़ी की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. इंडस्ट्री में काम करने के अपने एक दर्जन से ज्यादा साल में आलिया ने इंडस्ट्री की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है और बॉक्स ऑफिस पर फीमेल लीड वाली फिल्मों में भी सफलता हासिल की है. यही वजह है कि उनकी हालिया रिलीज जिगरा को लेकर भी काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसकी पहले दिन की कमाई ने हैरान किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिगरा पिछले दस साल में आलिया की सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
जिगरा की बॉक्स ऑफिस पर ढीली शुरुआत
पहले दिन वासन बाला के डायरेक्शन में बनी जिगरा ने भारत में सिर्फ ₹4.55 करोड़ की कमाई की जो कि काफी कम है. इसके मुकाबले राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की मजेदार कॉमेडी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने ₹5.25 करोड़ की कलेक्शन की और जिगरा को पीछे छोड़ दिया. जिगरा के ओपनिंग डे पर दुनिया भर में कमाई भी महज ₹7.45 करोड़ थी. एक्शन ड्रामा ने शनिवार (12 अक्टूबर) को 42% की उछाल के साथ कुछ हद तक रिकवरी की जिससे इसने ₹6.50 करोड़ की कमाई की लेकिन यह इसके शुरुआती ओपनिंग आंकड़ों को देखते हुए बहुत कम हो सकता है.
आलिया भट्ट की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्में
जिगरा से पहले आलिया भट्ट की सिर्फ एक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ₹5 करोड़ से कम की कमाई की थी और वह थी हाईवे. 2014 में इम्तियाज अली की फिल्म ने ₹3.48 करोड़ की ओपनिंग की थी. तब से कपूर एंड संस को छोड़कर आलिया की सभी फिल्मों ने कम से कम ₹7 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई की है. जिगरा की ओपनिंग को देखने के बाद अगर आलिया की फ्लॉप फिल्में भी देखें तो शानदार और कलंक दोनों ने ₹13.10 करोड़ और ₹21.60 करोड़ की ओपनिंग की थी. यहां तक कि आलिया की बिना किसी लीड हीरो वाली सभी सोलो फिल्मों ने भी बेहतर परफॉर्म किया है. राजी ने ₹7.53 करोड़, डियर जिंदगी ने ₹8.75 करोड़ और गंगूबाई काठियावाड़ी ने कोविड के दौर में पहले दिन ₹10.50 करोड़ की कमाई करके तहलका मचा दिया था. ये आंकड़े बताते हैं कि जिगरा के लिए चर्चा कितनी कम रही है.