बॉक्स ऑफिस की कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी आलिया भट्ट की जिगरा, एक्ट्रेस के आरोपों पर करण जौहर का पलटवार! कह दिया- मूर्ख

डायरेक्टर-एक्ट्रेस दिव्या खोसला के आलिया भट्ट की जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कमेंट के बाद अब करण जौहर ने भी बिना नाम लिए पलटवार करना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jigra Box Office controversy: जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर छिड़ी इंटरनेट पर जंग
नई दिल्ली:

डायरेक्टर-एक्ट्रेस दिव्या खोसला और प्रोड्यूसर करण जौहर के बीच तनातनी तेज होती दिख रही है. मामला तब शुरू हुआ जब दिव्या ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा' पर कमेंट किया. दरअसल, एक्ट्रेस ने आलिया पर फिल्म के टिकट खरीदने का आरोप लगाया, जिसके बाद अब धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म पर करण जौहर और उनके बीच टकराव शुरू हो गया है. रविवार को दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे का नाम लिए बिना एक-दूसरे पर तंज कसना शुरू कर दिया.

करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में दिव्या का नाम लिए बिना उन्हें मूर्ख कहा है. उन्होंने लिखा, "बेवकूफों के लिए खामोश रहना ही सबसे बेहतरीन जवाब है." वहीं दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवाब दिया, “सच्चाई हमेशा इसके खिलाफ खडे़ मूर्खों को भड़का देती है."

दिव्या ने करण जौहर के पोस्ट का जवाब देते हुए एक अन्य स्टोरी में लिखा, "जब आप बेशर्मी से दूसरों की हक की चीज चुराने के आदी हो जाते हैं, तो आप हमेशा चुप ही रहेंगे. आपके पास कोई आवाज नहीं होगी, कोई रीढ़ नहीं होगी."

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया की फिल्म ‘जिगरा' ने भारत में पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए. हालांकि, दिव्या कलेक्शन को लेकर किसी भी तरह से आश्वस्त नहीं थीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म के कलेक्शन ‘जिगरा' के पीछे के प्रोडक्शन हाउस के इशारे पर बनाए गए हैं, जिसे हिंदी सिनेमा के प्रमुख फिल्म स्टूडियो में से एक माना जाता है.

दिलचस्प बात यह है कि दिव्या की 'सावी' और आलिया भट्ट की 'जिगरा' में एक कॉमन बात यह है कि सावी में जहां दिव्या अपने पति को बचाने के लिए जद्दोजहद करती हैं. वहीं, जिगरा में आलिया अपने भाई को बचाते हुई दिखाई देती हैं. जहां 'सावी' ने दो हफ़्तों में सिर्फ 7.83 करोड़ रुपए ही कमाए. वहीं, आलिया की 'जिगरा' ने अपने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए है. जबकि पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ तक पहुंचा है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Share Market Crashes: शेयर बाजार पर Trump Effect! Nifty और Sensex में 1% से ज्यादा की गिरवाट