'हार्ट ऑफ स्टोन' से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक आउट, जबरदस्त अंदाज में एक्शन करती दिखीं एक्ट्रेस, फैन्स बोले- गर्व है

आलिया जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ नजर आने वाली हैं. ऐसे में अब इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के फर्स्ट लुक को नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी आलिया
नई दिल्ली:

यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट इस समय बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं. आलिया भट्ट एक के बाद एक जिस तरह की फिल्में कर रही हैं, उसे देख सभी इम्प्रेस हैं. यहां तक कि आलिया फिल्मी सितारों की भी पहली पसंद बन गई हैं. शायद यही वजह है कि आलिया की पॉपुलैरिटी हॉलीवुड में भी है. आलिया जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन' में गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ नजर आने वाली हैं. ऐसे में अब इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के फर्स्ट लुक को नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया. इसमें आलिया भट्ट भी नजर आईं, जिन्हें देखकर हर भारतवासी का दिल गर्व से खिल उठा. 

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर 'हार्ट ऑफ स्टोन' का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें उनके किया के किरदार को देखा जा सकता है. आलिया भट्ट इस वीडियो में बहुत जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस इसके कैप्शन में लिखती हैं, "हार्ट ऑफ स्टोन और किया का फर्स्ट लुक. नेटफ्लिक्स पर 2023 में आ रहा है". आलिया भट्ट के इस पोस्ट को कुछ ही देर में 9 लाख के करीब लाइक्स मिल गए हैं, जिस पर आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं. आलिया की इस अचीवमेंट के लिए फिल्मी सितारे भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

अर्जुन कपूर पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, 'It's a biggish 🔥🔥🔥 proud ❤️". वहीं आलिया की मां सोनी राजदान लिखती हैं, "ओह फैब!! यह बहुत बहुत एक्साइटिंग लग रहा है". जबकि आलिया के अधिकतर फैन कमेंट सेक्शन में यह लिखते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें एक्ट्रेस पर गर्व है. एक यूजर लिखते हैं, "भारती सिनेमा को आलिया पर गर्व है". हालांकि फिल्म में आलिया के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

VIDEO: अनन्या पांडे सैलून के बाहर आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | BMC Elections | Mumbai में शिंदे करेंगे 'खेला' ? | Mayor