आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फिल्मफेयर में जलवा, बेस्ट एक्ट्रेस समेत ले लिए ये 6 अवॉर्ड, पढ़ें खबर

फिल्मफेयर का 68वां अवॉर्ड शो आयोजित हुआ, जिसमें आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी का जलवा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्मफेयर 2023 में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने जीते 6 अवॉर्ड
नई दिल्ली:

 Filmfare Awards Winner: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 का इन दिनों सेलेब्स के बीच बहुत जलवा है. बीती रात जहां रेड कार्पेट पर बॉलीवुड हस्तियां उतरीं तो वहीं कई सेलेब्स ने कई अवॉर्ड भी जीते. इस लिस्ट में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने कुल 6 अवॉर्ड्स जीते हैं, जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी शामिल है. हालांकि यह शो आज रात यानी 28 अप्रैल को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा. लेकिन हम इससे पहले आपको बताते हैं आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी द्वारा जीते हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड की लिस्ट...

फिल्म फेयर के 68वें संस्करण में आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. जबकि गंगूबाई काठियावाड़ी ने बेस्ट फिल्म का भी खिताब हासिल किया. इसके अलावा बेस्ट निर्देशक की कैटेगरी में गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजय लीला भंसाली को अवॉर्ड मिला. गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ को बेस्ट डॉयलॉग का अवार्ड मिला. गंगूबाई काठियावाड़ी में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए शीतल शर्मा और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे ने अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं फिल्म के ढोलिड़ा के लिए 
बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड कृति महेश ने अपने नाम किया. इसके बाद बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए सुदीप चटर्जी को अवॉर्ड मिला. 

Featured Video Of The Day
IPS Y Puran Case: हरियाणा डबल सुसाइड का 'पोस्टमार्टम' | ASI Sandeep | Khabron Ki Khabar