जिगरा के लिए आलिया भट्ट ने ली इतनी मोटी फीस, उतना तो फिल्म का दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी नहीं था

Alia Bhatt Jigra fees:एक्ट्रेस की फीस इतनी मोटी थी कि जिगरा दो दिन तक बॉक्स ऑफिस पर चलने के बावजूद आलिया भट्ट की फीस नहीं निकाल पाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिगरा के लिए आलिया भट्ट ने ली इतनी मोटी फीस
नई दिल्ली:

Alia Bhatt Jigra fees: आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज है. पहली बार वह किसी फिल्म में पूरी तरह से एक्शन करती हुई नजर आई हैं. रिलीज से पहले आलिया भट्ट की जिगरा काफी सुर्खियों में थी और मेकर्स सहित एक्ट्रेस के फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं. लेकिन जिगरा जैसे ही सिनेमाघरों में आई तो वह दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी और अपने पहले वीकेंड पर ही बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. वहीं अब इस फिल्म को लेकर आलिया भट्ट की फीस सुर्खियों में आ गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ने फिल्म जिगरा के लिए अच्छी-खासी फीस ली है. एक्ट्रेस की फीस इतनी मोटी थी कि जिगरा दो दिन तक बॉक्स ऑफिस पर चलने के बावजूद आलिया भट्ट की फीस नहीं निकाल पाई थी. अंग्रेजी वेबसाइट मिड की खबर के अनुसार आलिया भट्ट ने फिल्म जिगरा के लिए 10-15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. यह फिल्म की पहले दिन की कमाई से तीन गुना ज्यादा है. वसन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 4.55 करोड़ रुपए कमाए थे. आलिया की स्टार पावर के बावजूद, उनकी फिल्म रिलीज के दिन दर्शकों की ज्यादा भीड़ नहीं जुटा पाई.

आपको बता दें कि जिगरा मूवी में आलिया भट्ट एक बहन के किरदार में हैं. जो अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. दोनों भाई बहनों के मम्मी पापा कम उम्र में ही खत्म हो जाते हैं. तब से आलिया भट्ट ही अपने भाई के लिए एक कवच की तरह रोल अदा करती हैं. इस बीच उनके भाई को एक जुर्म अपने सिर लेने के लिए फोर्स किया जाता है. इस मुसीबत से आलिया भट्ट अपने भाई अंकुर को कैसे बचाती हैं. इसी के आसपास ये फिल्म घूमती है. केआरके के ट्वीट के मुताबिक ऑडियंस न मिलने से फिल्म के शो कैंसिल हुए. हालांकि कुछ थियेटर्स में वाकई शो कैंसिल हुए. लेकिन उस की वजह सामने नहीं आई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS