आलिया भट्ट की हमशक्ल ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा, वीडियो देख पति रणबीर कपूर भी खा सकते हैं चक्कर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हाल ही में हुई है. बॉलीवुड का यह पावरकपल इन दिनों अपने काम में व्यस्त है. लेकिन आलिया भट्ट की हमशक्ल (Alia Bhatt Doppelganger) के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आलिया भट्ट की हमशक्ल (Alia Bhatt Doppelganger) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हाल ही में हुई है. बॉलीवुड का यह पावरकपल इन दिनों अपने काम में व्यस्त है. दोनों ही अपने अगले प्रोजेक्ट्स को खत्म करने में लगे हैं. लेकिन इस बीच आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर एक वीडियो सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है. यह वीडियो आलिया भट्ट की एक हमशक्ल (Doppelganger) का है, जिसे इंटरटेन पर दूसरी आलिया भट्ट कहा जा रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है और इस लड़की को देखकर तो रणबीर कपूर का भी सिर चकराया जाएगा, कोई कैसे इतना एक जैसा हो सकता है.

आलिया भट्ट की हमशक्ल (Alia Bhatt Doppelganger) का जो लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह उनके गंगूबाई काठियावाड़ी लुक में नजर आ रही हैं और दिल तो पागल है के गाने पर डांस कर रही हैं. इस तरह यह वीडियो खूब दिल जीत रहा है.  आलिया भट्ट के फैन इस हमशक्ल के वीडियो देखकर हैरान हैं. वब हूबहू एकदम आलिया जैसी लग रही हैं. फैन्स इस कमेंट कर रहे हैं, 'आलिया आलिया.' वहीं एक फैन ने लिखाह है, 'दूसरी आलिया भट्ट.' इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

आलिया भट्ट की यह हमशक्ल असम की बताई जाती हैं, और यह इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वीडियो शेयर करती हैं. पिछले साल नवंबर में उनका एक वीडियो काफी देखा गया था, जिसमें यह राजस्थान की सड़कों पर घूम रही थीं. आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्मों में रणवीर सिहं के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और पति रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' है. वह नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में भी नजर आएंगी. 

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : शिल्पा शेट्टी एयरपोर्ट पर व्हाइट ड्रेस में चहकती नजर आईं

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट पर क्या बोले Paresh Rawal? | Nirmala Sitharaman | NDTV India