साल 2025 के पहले ही महीने जनवरी में बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सैफ अली खान पर चोर ने उनके घर में ही घुसकर चाकू से हमला किया था. इस हादसे ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. इसके बाद से करीना कपूर खान अपने बच्चे और पति सैफ की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई हैं. करीना ने पैप्स से अनुरोध किया है कि वो उनकी फैमिली की फोटो ना लें और ना ही घर के बाहर फोटो लेने आएं. अब आलिया भट्ट ननद करीना कपूर के नक्शे कदम पर चलती दिख रही हैं. आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आलिया के इस फैसले से उनके फैंस राहा को देखने के लिए तरस सकते हैं.
क्या है आलिया भट्ट का शॉकिंग फैसला?
दरअसल, आलिया भट्ट ने अपनी लाडली बेटी की जो भी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, उन सभी तस्वीरों में आलिया ने बेटी का चेहरा छिपा दिया है. अब आलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहा की चेहरे वाली तस्वीरें नहीं देखने को मिलेंगी. आलिया के फैंस उनके इस फैसले से शॉक्ड हो गए हैं, लेकिन कुछ फैंस सुरक्षा के चलते आलिया के इस कदम को सराह रहे हैं. आलिया के इस कदम को लोग राहा की सिक्योरिटी के नजरिए से सही मान रहे हैं. हाल ही में आलिया ने राहा की तस्वीरें ले रहे पैप्स को रोक दिया था, जिसके बाद से यह सभी कयास लगाए जा रहे हैं.
सैफ अली खान पर हमला
गौरतलब है कि बीती 16 जनवरी को सैफ के घर में घुसे चोर ने उनके बच्चों पर भी हमला करने की कोशिश की थी. सैफ अली खान ने अकेले ही चोर से टक्कर ली थी और अपनी फैमिली को सेफ किया था. इस हमले में चोर ने सैफ को छह बार चाकू से अटैक किया था. वहीं, इलाज के दौरान चाकू का 3 इंच का टुकड़ा सैफ की पीठ से निकाला गया था. इस हमले के बाद से सैफ और कपूर खानदान ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए है और यही कारण है कि करीना ने अब पैप्स को घर आकर फोटो लेने से मना कर दिया है.