आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' रिलीज को तैयार, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फिल्म

प्रोड्यूसर आलिया भट्ट, गौरी खान और गौरव वर्मा की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को जसमीत के. रीन ने डायरेक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स'
नई दिल्ली:

प्रोड्यूसर आलिया भट्ट, गौरी खान और गौरव वर्मा की फिल्म ‘डार्लिंग्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को जसमीत के रीन ने डायरेक्ट किया है जबकि इसमें लीड रोल में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे. फिल्म का संगीत भी काफी दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि इसमें विशाल भारद्वाज और का संगीत होगा और गुलजार के गीत. डार्लिंग्स के साथ बतौर निर्माता शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट ने कहा, ‘डार्लिंग्स मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है, यह निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म है और वह भी रेड चिलीज के साथ. जिस तरह फिल्म ने शेप ली है, उसे लेकर हमें बहुत गर्व और खुशी है. हमें उम्मीद है कि यह दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करेगी और उन्हें जोड़ेगी.'

नेटफ्लिक्स इंडिया की डायरेक्टर (फिल्म और लाइसेंसिंग) प्रतीक्षा राव ने कहा, ‘नेटफ्लिक्स में, हम अपने सदस्यों का मनोरंजन विभिन्न शैलियों में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की फिल्मों के साथ करना चाहते हैं, जो फिल्म निर्माताओं के साथ सहयोग करके संभव बनाया गया है. डार्लिंग्स के साथ, हम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को जारी रख रहे हैं और आलिया भट्ट के पहले प्रोडक्शन को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाने के लिए उत्साहित हैं.'

Advertisement

डार्लिंग्स एक डार्क-कॉमेडी है जो एक माँ-बेटी के जीवन की खोज करती है जो मुंबई में अपनी जगह खोजने की कोशिश कर रही है, सभी बाधाओं से लड़ते हुए असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार की तलाश करती हैं.

Advertisement

इसे भी देखें : करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran vs USA Tension: ईरान की Neighbouring Countries को धमकी - अगर America की मदद की तो अंजाम भुगतोगे
Topics mentioned in this article