बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यूं तो फिलहाल एक्टर रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt video) अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया भट्ट 'हुक अप (Hook Up Song)' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. यहां देखें Video
वीडियो में आलिया भट्ट् (Alia Bhatt) के अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को भी देखा जा सकता है. यह दोनों एक्टर्स कोरियोग्राफर शाजिया सामजी (Shazia Samji) के साथ 'हुक अप' गाने पर डांस की प्रैक्टिस करते नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों के स्टेप्स काफी जबरदस्त लग रहे हैं. दोनों का यह वीडियो यूं तो पुराना है, लेकिन फिलहाल इंटरनेट पर छाया हुआ है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इसके अलावा उनकी अगली फिल्म संजय लीला भंसाली के डॉयरेक्शन में बनी गंगूबाई काठियावड़ी है. वहीं, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका दूसरा सिंगल 'कैसनोवा' (Casanova) रिलीज हुआ था. उनके इस म्यूजिक वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं, उनकी आने वाली फिल्म 'गणपत' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. चर्चा है कि फिल्म में वह नुपूर सैनन और नोरा फतेही के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.