अजय देवगन की रॉल्स रॉयस कार देखती नजर आईं आलिया भट्ट, फैन्स बोले- रणबीर से वैलेंटाइन गिफ्ट मांगेंगी

आलिया भट्ट और अजय देवगन अपनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. अजय और आलिया का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आलिया भट्ट और अजय देवगन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और अजय देवगन अपनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है. लेकिन अजय देवगन और आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट अजय देवगन की शानदार कार रॉल्स रॉयस को अंदर से देखती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट बहुत ही दिलचस्पी के साथ इस कार को अंदर से देख रही हैं. अजय देवगन भी उन्हें कार के बारे में बता रहे हैं. अजय देवगन के पास शानदार रॉल्स रॉयस कार है जो भारत में बहुत ही कम लोगों के पास है. 

अजय देवगन और आलिया भट्ट के इस वीडियो पर फैन्स के बहुत ही मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने हैरानी जताते हुए लिखा है, 'ये सब बड़े लोग भी करते हैं?' तो वहीं एक फैन ने लिखा है, 'रणबीर कपूर से वैलेंटाइन गिफ्ट मांगेंगी.' यही नहीं, कई फैन्स तो कह रहे हैं कि आलिया भट्ट ने इसकी एवरेज के बारे में जरूर अजय देवगन से पूछा होगा. इस तरह उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 
 

Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मानसून की हुई वापसी, कई जगह बाढ़ जैसे बने हालात | Weather News