आलिया भट्ट की हल्दी में पहुंची उनकी खास दोस्त Akansha Ranjan Kapoor, शेयर की खास तस्वीर 

आलिया भट्ट की खास दोस्त अकांक्षा रंजन ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में देखा जा सकता ही की अकांक्षा कार में बैठी नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आलिया भट्ट की हल्दी में पहुंची उनकी खास दोस्त
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हर एक की जुबान पर है. वहीं शादी के फंक्शन में गेस्ट की भी लंबी लाइन लग गई है. कभी कोई रिश्तेदार आ रहे हैं तो कभी खास मेहमान, लेकिन इसी दौरान आलिया भट्ट की खास सहेली अकांक्षा रंजन कपूर भी इस हल्दी फंक्शन का हिस्सा बनी हैं. बने भी क्यों ना दोस्त ही तो होते हैं जो शादी को और भी मजेदार बना देते हैं. हाल ही में अकांक्षा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की अकांक्षा रंजन पीले रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर अकांक्षा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

आलिया भट्ट की खास दोस्त अकांक्षा रंजन ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में देखा जा सकता ही की अकांक्षा कार में बैठी नजर आ रही हैं वे आलिया की हल्दी में जाने को पूरी तरह तैयार हैं उन्होंने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप कर बालों को खोला है. सोशल मीडिया पर अकांक्षा की ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. बता दें की आकांक्षा की शादी में भी आलिया भट्ट ने सारे फंक्शन अटेंड किए थे. 

Akansha Ranjan Kapoor

बता दें की आके हाउस पूरी तरह सज गया है. मेहमान पहुंच चुके हैं और शादी की शहनाई बस कुछ ही घंटो में बजने वाली है. बता दें की बारात कृष्ण राज बंगले से उठाई जाएगी. जो आरके हाउस तक जाएगी. बता दें की आलिया और रणबीर आरके हाउस में ही अपनी शादी कर रहे हैं. आरके हाउस की लाइटों और फूलों से सजी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर हमला करना वाले हैं Donald Trump? | Ali Khamenei | Mic On Hai