Alia-Ranbir: रणबीर कपूर को लेने एयरपोर्ट पहुंची वाइफ आलिया भट्ट, VIDEO में दिखी राहा की भी झलक! फैंस हुए खुश

Alia Bhatt और बेटी राहा के पास रणबीर कपूर मुंबई पहुंच गए हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रणबीर कपूर को एय़रपोर्ट लेने बेटी के साथ पहुंची आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर इन दिनों श्रद्धा कपूर संग अपनी अपकमिंग फिल्म मैं झूठी तू मक्कार के प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे हैं. हाल ही में वेलेंटाइन डे पर एक्टर एक इवेंट में वाइफ आलिया भट्ट और बेटी राहा को विश करते हुए नजर आए थे, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने एक्टर पर प्यार लुटाया था तो वहीं अब पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पति को लेने पहुंची आलिया भट्ट को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

रणबीर को लेने पहुंची आलिया

रणबीर कपूर शनिवार सुबह प्रमोशन करने के बाद वापस मुंबई लौट आए हैं. जहां उन्हें रिसीव करने वाइफ आलिया भट्ट पहुंची थीं. दरअसल, पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रणबीर कपूर के लिए उनकी पत्नी आलिया भट्ट उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थीं. इतना ही नहीं वीडियो में बेटी राहा भी एक्ट्रेस के साथ दिख रही हैं. वीडियो में रणबीर अपनी कार में जाते हुए दिख रहे हैं. जिसमें आलिया पिंक कलर की ड्रैस पहने हुए बैठी हुई थीं. इतना ही नहीं कार में एक्टर के पहुंचते ही वह उनके चेहरे को छूती हुई दिखाई दे रही है. वहीं वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि रणबीर राहा को हाथ लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कपल की ये वीडियो देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ये वीडियो देखकर फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, Wow, ranlia साथ में. दूसरे ने लिखा, वह राहा के साथ आई हैं. तीसरे फैन ने लिखा, आलिया रणबीर को बेहद याद कर रही थीं. चौथे यूजर ने लिखा, आखिरकार मिल गए. इसी तरह फैंस ने हार्ट इमोजी कपल के लिए शेयर की हैं. 

Advertisement

बता दें, हाल ही में रणबीर कपूर की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान वैलेंटाइन्स डे पर पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा को विश करते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो लव रंजन के निर्देशन में बनी तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं पहली बार साथ दिख रही ये ऑन-स्क्रीन जोड़ी 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India