आदिपुरुष के बाद एक और रामायण के लिए हो जाइए तैयार, रणबीर कपूर बनेंगे राम तो आलिया भट्ट सीता, साउथ का यह सुपरस्टार बन सकता है रावण

आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन अब खबर आ रही है कि दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट पर वह लंबे समय से काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉलीवुड में बनेगी एक और रामायण
नई दिल्ली:

प्रभास और कृति सेनन की रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हो रही है. लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर आ गई है. दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रामायण को लेकर खबर आई है कि इस पर काम शुरू हो गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की रामायण से जुड़ा प्रोजेक्ट फिर से पटरी पर लौट आया है. फिल्म में आलिया भट्ट सीता और रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी का इरादा दिसंबर 2023 में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने का है और इसका ऐलान दीवाली के मौके पर किए जाने की संभावना है.

पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया है कि रणबीर राम के किरदार में हैं तो आलिया भट्ट को सीता के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. वैसे भी सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट ही पहली पसंद थे. लेकिन किन्हीं वजहों से डेट्स का इश्यू चल रहा था. इसके अलावा भी कई वजहें थीं. लेकिन अब सब चीजें फाइनल हो चुकी हैं. नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंतेना की पहली पसंद आलिया भट्ट ही थीं.

अगर रावण के किरदार की बात करें तो कहा जा रहा है कि साउथ के सुपरस्टार और केजीएफ फेम एक्टर यश के साथ रावण के किरदार को लेकर बातचीत चल रही है. यही नहीं, रणबीर कपूर के तो लुक टेस्ट भी चल रहे हैं. इस तरह रामायण को लेकर बॉलीवुड एक और फिल्म बनाने जा रहा है. बेशक इस फिल्म के लिए तो थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन इससे पहले आदिपुरुष जरूर दर्शकों की कसौटी पर कसी जाने के लिए रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?