आलिया ने अकेले तो कैटरीना ने विक्की संग मनाई शादी के बाद अपनी पहली होली, सोशल मीडिया पर PHOTOS हुईं वायरल

शादी के बाद कुछ एक्ट्रेसेज की पहली होली खास है. आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की होली फोटोज को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कैटरीना-आलिया ने यूं मनाई अपनी पहली होली
नई दिल्ली:

होली के त्योहार की हर जगह धूम है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई होली के रंग में रंग हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर एक-एक करके होली के पोस्ट शेयर कर रहे हैं. सोहा अली खान, करीना कपूर, सलमान खान जैसे सितारों ने होली के खास मौके पर वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. जहां करीना कपूर ने बेटे तैमूर अली खान और बेटे जेह के साथ होली खेलने की तस्वीरें साझा कीं, वहीं उनकी ननद सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया के साथ होली सेलिब्रेट करती नजर आईं. चलिए देखते हैं कि बी-टाउन सेलेब्स अपनी होली किस तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

आलिया भट्ट ने एक बेहद ही कलरफुल पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी हैं. एक कलरफुल छाते के साथ अपनी फोटो शेयर कर आलिया ने लिखा है, "#rockerranikkipremkahani के सेट से डायरेक्ट रिपोर्टिंग करने वाली रंगीली रानी की ओर से हैप्पी होली". 

Advertisement

वहीं करिश्मा कपूर ने अपनी घर की बालकनी में रंगों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में करिश्मा रंगों से रंगी नजर आ रही हैं.

Advertisement

बात करें सलमान खान की तो उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर सभी को होली की बधाई दी है.

इसके बाद बारी आती है कैटरीना कैफ की. होली के मौके पर कैट ने पति विक्की कौशल के साथ होली मनाते हुए अपनी कुछ फोटोज को शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस की बहन इसाबेल कैफ और विक्की के मम्मी-पापा भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक वीडियो साझा कर अपने फैन्स को 'हैप्पी होली' कहा है.

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन