आमिर खान का जीजा है ये पाक एक्टर, 8 बॉलीवुड फिल्मों में कर चुका है काम, कैटरीना कैफ संग भी किया रोमांस

40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अली जफर बॉलीवुड में तकरीबन 8 फिल्में की हैं. इसमें तेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर, किल दिल और लंदन पेरिस न्यूयॉर्क शामिल हैं. 44 वर्षीय एक्टर अली जफर ने साल 2009 में आयशा फाजिस से शादी रचाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान का ये एक्टर है आमिर खान का जीजा
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर को तो आप जानते ही होंगे, जिन्होंने यशराज बैनर तले बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में बतौर एक्टर काम किया था. लाहौर में जन्मे जफर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. अली जफर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले थिएटर में खुद को निखारा था. अली अपने सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं और बॉलीवुड के लिए कई गाने गा चुके हैं. रही बात अली की हैंडसमनेस की तो वह साल 2012 में एशिया के मोस्ट सेक्सिएस्ट पर्सन की लिस्ट में जगह भी बना चुके हैं. क्या आपको पता है? अली जफर रिश्ते में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के 'जीजा' हैं.


रिश्ते में आमिर खान का है 'जीजा'  
40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अली जफर बॉलीवुड में तकरीबन 8 फिल्में की हैं. इसमें तेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर, किल दिल और लंदन पेरिस न्यूयॉर्क शामिल हैं. 44 वर्षीय एक्टर अली जफर ने साल 2009 में आयशा फाजिस से शादी रचाई थी. आयशा फिल्मी दुनिया से परे हैं और एक लाइफ कोच हैं. आयशा एक हिप्नोथेरेपिस्ट हैं यानी साइकोथेरेपिस्ट. रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा दूर के रिश्ते में आमिर खान की बहन लगती हैं और इस हिसाब से अली जफर दूर के रिश्ते में आमिर खान के जीजा लगते हैं. अली जफर की एक बेटी अलीजा जफर है.

पाक सिनेमा में अली जफर
अली जफर को साल 2003 में एल्बम हुक्का पानी से पहचान मिली थी. इसके बाद पॉप रॉक सॉन्ग मस्ती (2006), सूफी पॉप सॉन्ग झूम (2011) गाया. पाकिस्तानी सिनेमा में अली जफर 'लाहौर से आगे' में कैमियो करते देखे गए थे. इसके बाद फिल्म तीफा इन ट्रबल को प्रोड्यूस किया. पाक फिल्म 'खेल-खेल में' (2021) में भी कैमियो किया था. बता दें, अली को शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर  कॉमेडी ड्रामा फिल्म डियर जिंदगी में रूमी के किरदार में देखा गया था. पाक टीवी की बात करें तो अली ने कॉलेज जींस, कांच के पर, बहुत देर कर दी, जुगनू और आंचल में काम किया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Holi 2025: Banaras की मशहूर मसाने की होली का अनोखा अंदाज़ | Happy Holi 2025 | NDTV India