अली फजल ने 'कंधार' के सेट से को-स्टार जेरार्ड बटलर के साथ फोटो शेयर की, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

ली फजल अमेजन प्राइम पर अपने क्राइम ड्रामा वेब-शो से 'गुड्डू भैया' के नाम से लोकप्रिय हैं, उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में सह-कलाकार जेरार्ड बटलर के साथ दिखाई देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'कंधार' के सेट जेरार्ड बटलर के साथ अली फजल
नई दिल्ली:

अली फजल अमेजन प्राइम पर अपने क्राइम ड्रामा वेब-शो से 'गुड्डू भैया' के नाम से लोकप्रिय हैं, उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में सह-कलाकार जेरार्ड बटलर के साथ दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग हाल ही में सऊदी अरब के अल उला में समाप्त हुई और अली ने अब अपने को -स्टार और फिल्म की टीम के साथ दिलचस्प तस्वीर शेयर की हैं. इसके अलावा, अली फज़ल को हाल ही में मर्डर मिस्ट्री फिल्म डेथ ऑन द नाइल में एक अहम किरदार के रूप में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर विश्व स्तर पर 100 मिलियन से अधिक का कारोबार किया है.

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

बता दें कि फिल्म कंधार सच्ची घटनाओं पर आधारित है, इस फिल्म की पटकथा अफगानिस्तान में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी में कार्यरत एक पूर्व सैन्य खुफिया अधिकारी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले जेरार्ड बटलर हॉलीवुड के लोकप्रिय सितारों में से एक हैं. 'जॉन विक' फेम थंडर रोड फिल्म्स और कैपस्टोन ग्रुप द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में सऊदी अरब के अल उला में की गई है. निर्देशक रिक रोमन वॉघ के साथ अली की यह पहली फिल्म है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अली सपोर्टिंग रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Rains: Mumbai में मूसलाधार बारिश से भरा पानी..सड़कों पर दिखी नाव, बिगड़ रहे हालात