बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रह रही हैं अलाना पांडे, मां को पता चला तो दिया था ये रिएक्शन

अलाना पांडे (Alanna Panday) बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर हैं. अलाना पांडे का एक यू-ट्यूब वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बता रही हैं कि उनके पेरेंट्स का रिएक्शन कैसा था, जब उन्होंने उनसे बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहने की बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अलाना पांडे (Alanna Panday)
नई दिल्ली:

मॉडल अलाना (Alanna Panday) पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन सिस्टर हैं. हाल ही में अलाना पांडे का एक यू-ट्यूब वीडियो सामने आया है, जिसमें अलाना इस बात का खुलासा कर रही हैं कि उनके पेरेंट्स का रिएक्शन कैसा था, जब उन्होंने कहा था कि वे अपने बॉयफ्रेंड इवॉर (Ivor McCray V) के साथ लिव इन रिलेशन में रहने जा रही हैं. साथ ही अलाना (Alanna Panday) ने यह भी बताया कि उनकी मां डीएन पांडे (Deanne Panday) और उनके बॉयफ्रेंड के बीच कैसी बॉन्डिंग है. अलाना पांडे, चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे (Chikki Panday) की बेटी हैं. अलाना की मानें तो उनके बॉयफ्रेंड इवॉर को उनकी मां ‘पांडे फैमिली' में सबसे ज्यादा पसंद हैं.

अलाना पांडे (Alanna Panday) लॉस एंजेलिस में रहती हैं और पिछले साल से ही इवॉर (Ivor McCray V) के साथ लिव-इन में रह रही हैं. जब अलाना के पेरेंट्स को पता चला कि वे इवॉर के साथ लिव इन में रहना चाहती हैं, इस पर उनका क्या रिएक्शन था? इस सवाल के जवाब में अलाना कहती हैं, “वे खुश थे. मुझे याद है मैंने अपनी मां से कहा था कि हम घर खरीद रहे हैं और यह सुनकर वो बहुत खुश थी”. अलाना का मानना है कि यह उनके लिए एक बहुत बड़ा स्टेप था, क्योंकि बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने के अलावा वे पहली बार खुद के लिए घर खरीद रही थीं और उसका रेंट भरने वाली थीं.  

Advertisement

अलाना (Alanna Panday) से जब सवाल किया गया कि बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए क्या उन्हें अपने पेरेंट्स को मनाना पड़ा था? इस पर उन्होंने कहा, “मेरे पेरेंट्स किसी भी चीज़ को लेकर बहुत ओपन माइंडेड हैं, केवल इवॉर के साथ रहने को लेकर नहीं. मेरे पेरेंट्स वैसे भी बहुत खुले विचारों वाले हैं. इसलिए मुझे उन्हें मनाने की जरूरत नहीं पड़ी. मैंने एक दिन बस उन्हें फोन लगाया और कहा, “यह वो लड़का है, जिससे मैं प्यार करती हूं. हम साथ रहने वाले हैं”.

Advertisement

बात करें अलाना (Alanna Panday Instagram) की तो वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और आये दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं. अलाना की मां डीएन पांडे एक फिटनेस कोच हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 Mock Drill: महाकुंभ मेले में हुई मॉक ड्रिल, UP DGP से जानिए कैसी हैं तैयारियां?
Topics mentioned in this article