दीवार में अमिताभ के बचपन का रोल कर चुका यह बच्चा अब आईटी क्षेत्र पर करता है राज, बेटी है वेब सीरीज की टॉप एक्ट्रेस

अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार अपने समय की हिट फिल्म थी. इस फिल्म में उनके बचपन का रोल किया था अलंकार जोशी ने. वहीं फिल्म अंदाज़ में वह हेमा मालिनी के बेटे के रोल में थे.अपनी बेहतरीन एक्टिंग के कारण वह फैंस ही नहीं फिल्म मेकर्स की भी पसंद बन गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दीवार में अमिताभ के बचपन का रोल कर चुका यह बच्चा अब आईटी क्षेत्र पर करता है राज, बेटी है वेब सीरीज की टॉप एक्ट्रेस
दीवार में अमिताभ के बचपन का रोल कर चुका यह बच्चा अब आईटी क्षेत्र का किंग है
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) की फिल्म दीवार अपने समय की हिट फिल्म थी. इस फिल्म में उनके बचपन का रोल किया था अलंकार जोशी ने. फिल्म में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी और फैंस ही नहीं फिल्म मेकर्स की भी पसंद बन गए थे. फिल्म अंदाज़ में वह हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ नजर आए थे, इसमें वह हेमा मालिनी के बेटे के रोल में दिखे. 70 के दशक में आई इस फिल्म के बाद चाइल्ड एक्टर अलंकार सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए. इसके बाद वह 'सीता और गीता', 'शोले', 'धड़कन' और 'ड्रीमगर्ल' जैसी कई हिट फिल्मों में दिखे. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों की घर वापसी के बीच संदिग्धों पर एक्शन | Pakistani Returns