अक्षय कुमार की फिल्म को रिलीज से पहले लगा झटका, ‘सम्राट पृथ्वीराज' को कुवैत, ओमान के बाद अब इस देश ने किया बैन 

'सम्राट पृथ्वीराज' तीन जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच खबर है कि तीन देशों ने इस फिल्म को बैन कर दिया है. कुवैत और ओमान ने पहले इस फिल्म को बैन  किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कतर ने इस फिल्म को अपने यहां बैन कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Samrat Prithviraj तीन देशों में बैन
नई दिल्ली:

'सम्राट पृथ्वीराज'(Samrat Prithviraj) ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी एक्शन-ड्रामा फिल्म है और यह फिल्म काफी चर्चा में है. 'सम्राट पृथ्वीराज' तीन जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म महान सम्राट एवं योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म काफी चर्चा में है. इसी बीच खबर है कि तीन देशों ने इस फिल्म को बैन कर दिया है. कुवैत और ओमान ने पहले इस फिल्म को बैन  किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कतर ने इस फिल्म को अपने यहां बैन कर दिया है. 

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ओमान और कुवैत में फिल्म के प्रतिबंधित होने की खबर को ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने शेयर किया है. 

सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक महान योद्धा थे और देश को बेरहम आक्रमणकारियों से उन्होंने बचाया, जो लूटने और हत्या के इरादे से देश में आए थे. फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं. सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Darul Uloom Deoband का नया फरमान,Ban की महिला और बच्चों की एंट्री, समझें पूरा मामला