अक्षय कुमार का अजब-गजब फैशन, जींस पर बेल्ट की जगह बांध ली रस्सी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अक्षय कुमार ने जींस पर बेल्ट लगाने की बजाय रस्सी बांधी हुई थी, जो देखने में बहुत ही अलग और मजेदार लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार का नया फैशन वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' के लिए चर्चाओं में हैं, जो महज 2 दिन बाद रिलीज होने वाली है. इस बीच एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान की गई मस्ती और सुनहरी यादों से भरा हुआ है. वीडियो में वह रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज और अभिषेक बच्चन के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लोगों का ध्यान जिस चीज ने खींचा, वह थी अक्षय कुमार के जींस में लगी रस्सी, इसको लेकर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अक्षय कुमार ने जींस पर बेल्ट लगाने की बजाय रस्सी बांधी हुई थी, जो देखने में बहुत ही अलग और मजेदार लगी. फैंस ने उनके इस स्टाइल को लेकर खूब प्रतिक्रिया दी. कुछ यूजर्स ने इसे उनकी अनोखी और कूल फैशन सेंस बताया तो कुछ ने हंसते हुए कहा कि जींस बांधने का यह एकदम हटके तरीका है. वहीं कई लोगों ने उनके इस स्टाइल की तारीफ की और कहा कि अक्षय हमेशा कुछ नया करके फैंस को खुश करते हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

अक्षय कुमार की ये फोटो वायरल

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "पिछले साल हम बहुत हंसे, मस्ती की और बहुत सारी अच्छी यादें बनाई. अब हम फिर से तैयार हैं, आपके लिए फिर से मस्ती लेकर आने वाले हैं. दोस्ती, मस्ती और हर पल के लिए बहुत आभारी हूं. फिल्म 'हाउसफुल 5' इस शुक्रवार रिलीज हो रही है."

'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने प्रोड्यूस किया है.

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसी स्टार कास्ट है. 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
9 दिन की छुट्टी, NO Email! इस CEO ने कर्मचारियों की मौज कर दी | Viral Diwali Holiday | Work Culture