7वीं में हुआ फेल, रेस्टोरेंट में धोए बर्तन, बना सुपरस्टार ससुर का सुपरस्टार दामाद, हजारों करोड़ है नेटवर्थ, पहचाना ?

बॉलीवुड का यह एक्टर भारत में 10वां ऐसा एक्टर है, जो सबसे ज्यादा फीस वसूलता है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
7वीं में हुआ फेल, रेस्टोरेंट में धोए बर्तन, बना सुपरस्टार ससुर का सुपरस्टार दामाद, हजारों करोड़ है नेटवर्थ, पहचाना ?
इस बच्चे को आपने पहचाना ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय वकील सी.शंकरनारायण के रोल में हैं, जिन्होंने 1919 के अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड का केस लड़ा था. फिल्म में उनके अपोजिट नेगेटिव रोल में आर. माधवन हैं. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और उस खौफनाक मंजरों की तस्वीरें देख उन्हें रुला भी रही है. कई फिल्में करने के बाद अब अक्षय के हाथ कोई अच्छी फिल्म लगी है.  एक्टर को साल में 5 से 6 फिल्में रिलीज करने के लिए जाना जाता है. आज वह बॉलीवुड के टॉप हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. एक दौर था जब वह रेस्टोरेंट में बर्तन भी धो चुके हैं. एक्टर ने बताया था कि वह एक ही क्लास में कई बार फेल हुए हैं. यहां तक कि वह सातवीं क्लास में भी फेल हो चुके हैं, इसके बाद उन्होंने कई जगह छोटे-मोटे काम किए. लेकिन आज एक्टर की नेटवर्थ जानकर किसी को भी धक्का लगा सकता है.

कहां से शुरू हुआ सिलसिला
57 साल के फिट एंड फाइन एक्टर अक्षय कुमार ने साल 1987 में फिल्म आज में कराटे इंस्ट्रक्टर का रोल किया था. अक्षय की डेब्यू फिल्म सौगंध (1991) है. इसके बाद एक्टर को फिल्म खिलाड़ी से पहचान मिली. वक्त हमारा है, सैनिक, मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सुहाग, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और अफलातून कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने अक्षय को बॉलीवुड में सेट कर दिया था. आज अक्षय कुमार भारत में 10वें सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले स्टार हैं. वह एक फिल्म का 60 से 145 करोड़ रुपये लेते हैं. एक्टर ने अपनी हालिया फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

अक्षय कुमार की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये हैं. इसमें वह फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट से भी कमाते हैं. साल 2013 से 2025 तक एक्टर की आय में 2018 फीसदी की वृद्धि हुई है. फोर्ब्स की मानें तो एक्टर ने साल 2024 में 468 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस हिसाब से एक्टर ने महीने के 40.5 करोड़ रुपये, हफ्ते के 10 करोड़ और प्रति दिन 1.4 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, खिलाड़ी कुमार हर एक घंटे में 6 लाख और प्रति मिनट 10 हजार रुपये कमाते हैं. अभी भी अक्षय की झोली में ढेर सारी फिल्में हैं, जो उनकी जेब और भी ज्यादा गर्म करने वाली हैं.


 

Featured Video Of The Day
Purnia में 'डायन' के नाम पर हत्या से आगे की खबर ये है | Bihar Election 2025 | Purnia Family Murder