एक्स आर्मी ऑफिसर ने 'गोरखा' के पोस्टर में पकड़ी गलती, अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कही यह बात....

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शुक्रवार को 'गोरखा' (Gorkha) का पोस्टर रिलीज किया था. अब उसमें एक्स आर्मी ऑफिसर ने गलती पकड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा थैंक्यू
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बीते शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म 'गोरखा' (Gorkha) का ऐलान किया और साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी फैन्स के बीच शेयर किया. अक्षय कुमार इस फिल्म में महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो का रोल कर रहे हैं. अब फिल्म के पोस्टर पर एक्स गोरखा ऑफिसर ने कुछ गलतियां पकड़ी हैं और अक्षय कुमार को ट्वीट के जरिए बताया है. एक्स गोरखा ऑफिसर मेजर मनिक एम जॉली ने इस बात को प्वाइंट आउट किया है कि पोस्टर में जिस तरह से खुकरी को पकड़े हुए दिखाया गया है वो सही नहीं है. 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को टैग कर उन्होंने ट्वीट किया: "प्रिय अक्षय कुमार. एक एक्स गोरखा ऑफिसर के तौर पर इस फिल्म को बनाने के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. हालांकि, विवरण मायने रखता है. कृपया खुकरी को ठीक करें. दूसरी तरफ तेज धार है. यह तलवार नहीं है. खुकरी ब्लेड के अंदरूनी हिस्से से वार करता है. धन्यवाद." अक्षय कुमार ने भी एक्स गोरखा ऑफिसर मेजर मनिक एम जॉली को उत्तर देने में देर नहीं की और ट्वीट किया.

Advertisement

Advertisement

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा: "प्रिय मेजर जॉली. इसे इंगित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. फिल्म बनाते समय हम अत्यधिक सावधानी बरतेंगे. मुझे गोरखा बनाने पर बहुत गर्व और सम्मान है. इसे वास्तविकता के सबसे करीब लाने के लिए किसी भी सुझाव की सबसे अधिक सराहना की जाएगी." अक्षय कुमार ने इस तरह पोस्टर में हुई गलती को उठाने के लिए मेजर का धन्यवाद किया है. बता दें कि फिल्म को संजय पूरण सिंह चौहान निर्देशित कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूसर करने की जिम्मेदारी आनंद एल राय और हिमाशु शर्मा ने ली है.

Advertisement

यह भी देखें: Rohit Bose Roy ने बताया क्या है उनकी सनक और किस बात का है पछतावा

Featured Video Of The Day
Stubble Burning: Amritsar में MAXAR की तस्वीरों ने दिखाई पराली की असलियत, देखें Satellite Images