अक्षय कुमार को 'बच्चन पांडे' बनने में रोज लगते थे दो घंटे, पढ़ें खतरनाक लुक से जुड़ी पूरी कहानी

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिल्म होली पर एक्शन और कॉमेडी की गोली चलाने वाली है. जानें अक्षय ने कैसे पाया यह खतरनाक लुक.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अक्षय कुमार यूं बने बच्चन पांडे
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिल्म होली पर एक्शन और कॉमेडी की गोली चलाने वाली है. अक्षय कुमार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में बैड बॉय अवतार से सबको कायल करने के लिए कमर कसे हुए हैं. इसके पोस्टर में अक्षय को उनके अब तक के सबसे खतरनाक अवतार में पेश किया गया है. क्या आपको पता है, अक्षय को इस लुक में आने के लिए कितने घंटे का समय लगता था. तो आपको बता दें कि, अक्षय अपने किरादर में जाने के लिए प्रोस्थेटिक की मदद से मेकअप और हेयर करते थे, जिसमें उन्हें हर रोज 2 घंटे लग जाते थे. 

इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'अक्षय के रॉ और सबसे हटकर दिखने वाले लुक को बनाने में हर रोज लगभग 2 घंटे का समय लगता था क्योंकि फिल्म को कोविड के समय में शूट किया गया था, इसलिए अक्षय की वैनिटी में एक ही समय में बहुत कम लोगों को वहां मौजूद रहने की अनुमति दी गई थी. इसलिए सभी को अलग अलग अपना काम करना था. उनकी खरतनाक आंखों वाला नीला लेंस लुक, साथ में खुरदरी दाढ़ी जिसमें काफी मेहनत लगी, लेकिन अक्षय ने इस पूरी प्रक्रिया में हमेशा धैर्य रखा.'

अब तक निर्माताओं ने अक्षय कुमार के बच्चन पांडे के रूप में 3 पोस्टर जारी किए हैं, जो उनके खतरनाक रूप की एक झलक दिखाते हैं. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.

आईटीए अवॉर्ड्स में आलिया, रणवीर सिंह के साथ कई सेलेब्‍स आए नजर

Featured Video Of The Day
Top News | Kathua Cloudburst | Himachal Landslide | Yamuna Water Level | EC Vs Rahul Gandhi