नमस्ते लंदन का ये एक डायलॉग बोलने में अक्षय कुमार ने लगा दिए थे 2-3 घंटे, थियेटर्स में खूब बजी थी सीटियां

'नमस्ते लंदन', जो 2007 में रिलीज हुई थी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री और रोमांस, कॉमेडी और कल्चरल ड्रामा के अनोखे मिक्स के कारण सुपरहिट रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्षय कुमार को नमस्ते लंदन में काफी पसंद किया गया था
Social Media
नई दिल्ली:

करीब 17 साल पहले मशहूर निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'नमस्ते लंदन' भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक बनी थी. इस फिल्म ने कॉमेडी, ड्रामा और देशभक्ति का बेहतरीन संगम दिखाया, जिससे यह दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना पाई. हालांकि, इस फिल्म के सबसे दमदार पलों में से एक था अक्षय कुमार का देशभक्ति से भरा मोनोलॉग, जिसमें वे भारत की महानता के बारे में जोशीले अंदाज में बोलते हैं, जबकि कैटरीना कैफ इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट करती हैं. यह सीन आज भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं? इस आइकॉनिक सीन की शूटिंग के दौरान, वहां मौजूद ब्रिटिश लोगों की सोच ही बदल गई थी!

एक इंटरव्यू में विपुल अमृतलाल शाह ने बताया कि इस मोनोलॉग को सुनने के बाद सेट पर मौजूद ब्रिटिश क्रू का रवैया पूरी तरह बदल गया था. उन्होंने खुलासा किया कि जब अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने पहली बार इस सीन को पढ़ा, तो उन्हें इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्हें एक और ज्यादा दमदार वर्जन देने का वादा किया गया था. जब उन्हें यह नया वर्जन मिला तो वे इसे देखकर बेहद प्रभावित हुए और पूरी तरह आश्वस्त थे कि यह सीन सुपरहिट होगा.

विपुल शाह ने अक्षय और कैटरीना को इसे सिंपल रखने की सलाह दी क्योंकि वह डायलॉग की ताकत पर भरोसा करते थे. दोनों कलाकारों ने इसे इतने इमोशन और ईमानदारी से परफॉर्म किया कि पूरा सीन सिर्फ 2-3 घंटे में ही पूरा हो गया.

फिल्मांकन के दौरान विपुल शाह इस बात को लेकर उत्साहित थे कि अक्षय कुमार अपने करियर का पहला बड़ा मोनोलॉग कैसे डिलीवर करेंगे. लेकिन उन्हें सेट पर एक और दिलचस्प चीज़ देखने को मिली ब्रीटिश क्रू के चेहरे के हावभाव!

सेट पर मौजूद करीब 12-13 भारतीय क्रू मेंबर्स को छोड़कर बाकी सभी ब्रिटेन से थे. जब अक्षय ने यह भाषण दिया, तो कई ब्रिटिश क्रू मेंबर्स इसे सुनकर चौंक गए. शुरू में, कुछ को लगा कि शायद ये बातें बढ़ा-चढ़ाकर कही जा रही हैं. लेकिन जब उन्हें पता चला कि इस सीन में कही गई हर एक लाइन ऐतिहासिक रूप से सच है, तो वे पूरी तरह हैरान रह गए.

'नमस्ते लंदन', जो 2007 में रिलीज हुई थी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री और रोमांस, कॉमेडी और कल्चरल ड्रामा के अनोखे मिक्स के कारण सुपरहिट रही थी. अब 18 साल बाद, यह आइकॉनिक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 14 मार्च 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, ताकि दर्शक एक बार फिर इसके जादू का आनंद उठा सकें!

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM ने उम्मीदवारों को दिलाई वफादारी की कसम | Asaduddin Owaisi