जब एक ही साल में इन 6 एक्टर्स ने दी बैक टू बैक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में, अक्षय कुमार की चार फिल्मों ने तो कमा डाले थे 772 करोड़

बॉलीवुड में कई सितारे हैं जिन्होंने हर साल बेहतरीन फिल्में दी हैं. आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन बॉलीवुड एक्टर्स ने इन सालों में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
नई दिल्ली:

ऑडियंस को अगर किसी फिल्म की कहानी पसंद आ जाती है तो वो उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर राज करने से कोई नहीं रोक सकता है. बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों की वजह से लोगों के दिलों में बस जाते हैं. हर साल एक ऐसा एक्टर हिट फिल्म दे देता है जिसके बाद से लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. अगर साल 2024 की बात करें तो ये राजकुमार राव के नाम रहा है. उनकी इस साल चार फिल्में आ चुकी हैं. राजकुमार राव ही नहीं बॉलीवुड के और भी कई कलाकार रहे हैं, जिन्होंने एक साल में बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी हैं.आज हम आपको उन्हीं कलाकारों और उनकी फिल्मों के बारे में बताते हैं. 

सलमान खान के नाम रहा साल 2015
सलमान खान की साल 2015 में दो फिल्में आई थीं. दोनों ही फिल्में हिट साबित हुईं थीं मगर सबसे ज्यादा कमाई बजरंगी भाईजान ने की थी. इस फिल्म ने 530.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये साल सलमान के नाम रहा था. उसके बाद साल 2018 की बात करें तो ये रणवीर सिंह के नाम रहा है. इस साल रणवीर सिंह की पद्मावत आई थी. इस फिल्म ने 542.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई थी.

2019 रहा अक्षय के नाम
अक्षय कुमार की हर साल 4-5 फिल्में आती हैं. उनकी फिल्मों को लोग बहुत पसंद करती है. साल 2019 में उनकी फिल्म केसरी आई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 772 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.

2023 में शाहरुख-रणबीर की रही टक्कर
साल 2023 में शाहरुख खान ने लंबे समय के बाद कमबैक किया था. उनकी तीन फिल्में बीते साल आईं थीं. पठान, जवान और डंकी से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. इसी साल रणबीर कपूर की एनिमल भी आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 705 करोड़ का कलेक्शन किया था. साल के आखिर में एनिमल लाकर रणबीर ने सभी को इंप्रेस कर दिया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly: क्या Delhi वापिस देगी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा? | Neeta Ka Radar