Republic Day 2025: अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक, फिल्मी सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy 76th Republic Day 2025: बॉलीवुड सेलेब्स ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस 2025 की बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2025 Republic Day Celebration: बॉलीवुड सेलेब्स ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
नई दिल्ली:

Happy 76th Republic Day 2025:  देश भर में आज यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. अनुपम खेर, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "विश्व के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद! हैप्पी रिपब्लिक डे." 

वीडियो में अभिनेता व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए. अभिनेता ने वीडियो में मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' (1970) के गाने 'भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं' को भी जोड़ा. गाने को गायक महेंद्र कुमार ने अपनी आवाज दी थी.

Advertisement

दिग्गज एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. हमारे देश के इतिहास में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, जब हमने खुद को औपनिवेशिक शासन के कानूनों से मुक्त किया और अपना संविधान स्थापित किया जिसका हम पालन करते हैं. इस दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं. इन स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संप्रभु गणराज्य के लिए इस बदलाव को संभव बनाया. आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं."

Advertisement
Advertisement

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं."

Advertisement

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा करते हुए प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी.

सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर हाथ में तिरंगा लिए अपनी एक तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारा संविधान: वह बंधन जो हमें एकजुट करता है, वह शक्ति जो हमें अजेय बनाती है. संविधान - हमारी पहचान, हमारा अभिमान".

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'