अक्षय कुमार के ऊपर गिरा उड़ता हुआ प्लेन, एक्टर ने दोनों हाथों से यूं रोका- देखें Video

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं. इसी संबंध में अक्षय कुमार (Akshay Kumar Video) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी खतरनाक नजर आ रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार फिल्म बेल बॉटम वाले लुक में नजर आ रहे हैं. थोड़ी देर बाद उनके ऊपर उड़ता हुआ प्लेन गिरता है. लेकिन एक्टर अलर्ट रहते हैं और दोनों हाथों से रोककर प्लेन की लैंडिंग कर देते हैं.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का यह वीडियो ग्राफिक्स के जरिए क्रिएट किया गया है. वीडियो के माध्यम से वो ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आने वाले गुरुवार को  'बेल बॉटम' (Bell Bottom) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आप अपना टिकट बुक करा लें. अक्षय कुमार के वीडियो को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म को वाशु भगनानी ने जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है

Advertisement

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म  'बेल बॉटम' (Bell Bottom) रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 1980 के दशक की एक कहानी है, जिसे असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है. इसमें लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज हो रही है अक्षय कुमार को आखिरी बार साल 2020 की फिल्म 'लक्ष्मी' में देखा गया था. अक्षय कुमार आने वाले दिनों में 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. फिल्मों के अलावा अक्षय म्यूजिक वीडियो के जरिए भी इन दिनों धूम मचाए हुए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC