अक्षय कुमार की फिल्म एक बार फिल्म धमाल मचाने को तैयार है. पिछले साल दिसंबर को 'अतरंगी रे' से दिल जीतने के बाद अब खिलाड़ी कुमार अपनी अगली फिल्म से फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. फैंस को अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फैंस को जानकारी दी थी कि फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर 10:40 पर आउट हो जाएगा.
ट्रेलर जीत लेगा आपका दिल
तो बता दें कि बच्चन पांडे का ट्रेलर आउट हो चुका है और रिलीज होते ही ये तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर की शुरुआत कृति सेनन (मायरा) और अरशद वारसी से होती है कृति इस फिल्म में बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती हैं जिसके लिए वे अक्षय कुमार से मिलने उनके गांव जाती हैं, लेकिन वहां जाकर वे अपनी ही जान बचाने की कोशिश में जुट जाती हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एंट्री होती है जो इस फिल्म में अक्षय के गुरू जी बने होते हैं.
अक्षय इस फिल्म में एक नए लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस अक्षय की गर्लफ्रेंड बनी हैं. जिसे बाद में वे खुद ही मार देते हैं. अक्षय का गैंगस्टर अंदाज और पंकज त्रिपाठी का अनोखा अंदाज, अरशद की कॉमेडी और कृति का एक्टिंग देख फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. ट्रेलर देख एक फैन ने लिखा गजब तो वहीं दूसरे फैन ने लिख वाह हिट है बॉस.
प्रोड्यूसर के जन्मदिन पर रिलीज किया ट्रेलर
बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का 18 फरवरी को जन्मदिन है इसलिए फिल्म के ट्रेलर को इसी दिन रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन भी नजर आ ही हैं जो कि पत्रकार होती हैं. फिल्म में अरशद वारसी के अलावा, पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. इतना ही नहीं प्रतीक बब्बर भी इस फिल्म में धूम मचा रहे हैं.