अक्षय कुमार ने शुरू की फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग, फोटो शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल

अक्षय (Akshay Kumar) ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ram Setu: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शेयर की यह फोटो
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कुमार की अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं और अच्छी खासी कमाई करती हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अक्षय एक और फिल्म ‘राम सेतु' लेकर आ रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. अक्षय की इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वे लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी आंखों पर चश्मा लगाया है. वे तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं, “सबसे स्पेशल फिल्मों में से एक ‘रामसेतु (Ram Setu)' बनाने का सफर आज से शुरू हो गया है. शूटिंग की शुरुआत हो गई है. फिल्म में एक आर्कियोलोजिस्ट का किरदार निभा रहा हूं. मेरे इस नए लुक पर आपके विचार जानकर खुशी होगी. यह हमेशा मेरे लिए महत्व रखता है”. इस पोस्ट के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फ़र्नांडिस और नुसरत भरूचा को भी टैग किया है.

Advertisement

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. महज एक घंटे में पोस्ट को 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस अक्षय के इस नए लुक पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार अक्षय (Akshay Kumar Films) को 2020 की फिल्म ‘लक्ष्मी' में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Falak Aasan: कलाई, बाज़ुओं और Spine की मजबूती के लिए करें ये आसन | Plank Exercise | Fit India