ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने मां को ही बना दिया 'भूत', एक्ट्रेस ने Photo शेयर कर राज से उठाया पर्दा

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का पोस्ट वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए छाईं रहती हैं. एक्ट्रेस अकसर फोटो और वीडियो के जरिए फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मजेदार ट्वीट किया. और सबसे मजेदार है लिखा हुआ कैप्शन. दरअसल, ट्विंकल ने एक ब्लर सी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "दुश्मन की जरूरत ही क्यों है जब आपका बेटा फैमिली चैट ग्रुप पर ऐसी फोटो डालता है. वैसे आपको बता दूं कि मैं रिवर्स डंबल फ्लाई कर रही थी जो मुझे एक साल पहले पता भी नहीं था."

जहां तक ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की इस ट्वीट की बात करें तो इसमें एक फोटो भी ट्वीट किया है, जिसमें काला साया नजर आ रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं दूर से देखने के बाद भयानक भी लग रहा है.लेकिन जब ट्विंकल ने इसका खुलासा किया तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ट्विंकल ने बताया कि एक्ट्रेस की यह फोटो उनके बेटे आरव ने क्लिक की है. जिसमें वह सर नीचे करके रिवर्स डंबल फ्लाई कर रही हैं लेकिन आरव ने इस फोटो को फैमिली ग्रुप चैट में डाल दिया और लिखा- "ट्विंकल खन्ना के पड़ोसियों से एक चौंकाने वाली खबर मिली है, ट्विंकल खन्ना पर भूत का साया दिखा, उनके कम्यूनल ग्राउंड में भूत-पिशाच वाले रिचुअल्स का नजारा देखिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kalkaji Seat पर Atishi या Ramesh Bidhuri, कौन है जनता की पहली पसंद?