अक्षय कुमार के बेटे आरव का लेटेस्ट वीडियो वायरल, लुक्स और स्माइल देख फैंस हुए फिदा, बोले- राजेश खन्ना और अक्षय कुमार का कॉम्बो

स्टार किड्स में आपने सैफ के बेटे अब्राहम से लेकर कई सेलिब्रिटीज के बच्चों को लाइमलाइट में देखा होगा, लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय के बेटे लाइमलाइट से दूर रहते हैं, वो कैसे दिखने लगे हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Akshay Kumar son Aarav Kumar Video: किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लगते हैं अक्षय कुमार के बेटे आरव
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट और हैंडसम हंक हीरो माने जाते हैं. अब तो उनके बेटे आरव भी उन्हीं के तरह कूल ड्यूड हैंडसम हंक हो गए हैं. हाल ही में आरव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें वह अपने पापा की तरह ही नजर आ रहे हैं और किसी हॉलीवुड स्टार की तरह स्टाइलिश दिख रहे हैं. आरव का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं. बता दें कि आरव अक्षय और ट्विंकल खन्ना के बड़े बेटे हैं, यूं तो वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन कभी-कभार सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो आते रहते हैं. आइए आपको दिखाते हैं ऐसा ही एक वायरल वीडियो.

अक्षय कुमार के बेटे आरव का वायरल वीडियो


इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम से बने पेज पर अक्षय कुमार के बड़े बेटे आरव का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. जिसमें आरव ब्लैक शर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट पहने काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. वह कार में बैठकर कहीं जा रहे हैं और पैपराजी ने उनका वीडियो कैप्चर कर लिया. इस वीडियो में आरव किसी हॉलीवुड स्टार की तरह लग रहे हैं और दिखने में हूबहू अपने पापा की कॉपी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आरव का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर रहे हैं कि आरव अपने पापा की कार्बन कॉपी हैं, तो कोई कह रहा है कि स्टार किड्स को ऐसे ही होना चाहिए ना लाइमलाइट में, ना शो ऑफ में. एक यूजर ने लिखा ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस की तरह लग रहे हैं.

क्या करता है अक्षय कुमार का बेटा आरव

बता दें कि अक्षय कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से 17 जनवरी 2001 को शादी की थी. उनके बेटे आरव का जन्म 15 सितंबर 2002 को हुआ था. शुरू से ही आरव लाइमलाइट से दूर हैं और 15 साल की उम्र में मुंबई को छोड़कर विदेश चले गए. अक्षय कुमार भी कहते हैं कि उनके बेटे को फिल्मों से ज्यादा फैशन डिजाइनिंग में इंटरेस्ट हैं और वह लंदन में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहा हैं. अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मेरा बेटा कॉमन मैन की तरह विदेश में रहता हैं, वह खुद अपने कपड़े धोता है, खाना बनाता है और पॉकेट मनी के लिए काम भी करता हैं. वहीं, अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो जल्दी खिलाड़ी कुमार केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगे, जिसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे सितारे हैं.

Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation
Topics mentioned in this article