प्राइम वीडियो पर अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज होने जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का प्रीमियर रिलीज के 56 दिन बाद होगा. यह एक्शन-ड्रामा फिल्म संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित है और इसे दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित किया है. स्काई फोर्स 21 मार्च से भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से स्ट्रीम होगी.
यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमलों में से एक की कहानी को दर्शाती है, जो पाकिस्तान पर किया गया था. कहानी एक नायक के बलिदान और उसके साथी की सच्चाई की खोज की अथक यात्रा पर केंद्रित है. अक्षय कुमार ने कहा, 'स्काय फोर्स मेरे दिल के बहुत करीब है. यह फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि गहरी भावनाओं, देश सेवा के जुनून और रिश्तों की मजबूती को दर्शाती है. एयर फोर्स पायलट कुमार ओम अहूजा का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात थी. इस शानदार टीम के साथ काम करना और दर्शकों का जबरदस्त प्यार देखना बेहद संतोषजनक रहा. मुझे खुशी है कि यह फिल्म अब प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.'
अपने डेब्यू पर वीर पहाड़िया ने कहा, 'स्काई फोर्स का हिस्सा बनना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. इस सफर ने मुझे भावनाओं से भर दिया. इस शानदार टीम और दर्शकों के प्यार ने इसे मेरे लिए खास बना दिया. प्राइम वीडियो पर इसके डिजिटल प्रीमियर से यह उत्साह और बढ़ गया है.'