अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ छत के किनारे पर बैठकर खिंचवाई Photo, बोले- मिस्टर और मिसेज ‘सूर्यवंशी’...

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 5 नवंबर को रिलीज हो रही है. दोनों एक साथ मिलकर जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अक्षय कुमार ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी' 5 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का इंतजार फैन्स के साथ-साथ कैटरीना और अक्षय भी बेसब्री से कर रहे हैं. दोनों एक साथ मिलकर जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की है, जो चर्चा में आ गई है. इस फोटो में अक्षय कैटरीना के साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों इस फोटो में टेरेस के छोर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

फोटो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ रेड कलर का टॉप और ब्लू जीन्स पहनकर बैठी हुई हैं और अक्षय कुमार ने उन्हें पीछे से पकड़ा हुआ है. दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार इसके कैप्शन में लिखते हैं, ‘मिस्टर और मिसेज सूर्यवंशी 5 नवंबर का इंतजार करते हुए थोड़ी धूप ले रहे हैं'. अक्षय कुमार की इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में लगभग 10 लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं, जिस पर लोग ताबड़तोड़ अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सूर्यवंशी हिट है सर'. तो एक अन्य ने लिखा है, ‘दिवाली का बेस्ट तोहफा आपने दिया है'. वहीं एक लिखते हैं, ‘सर वेटिंग...फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाऊंगा'. गौरतलब है कि फैन्स को अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी बहुत पसंद है. दोनों साथ में ‘वेलकम', ‘दे दना दन', ‘नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. ऐसे में फैन्स को ‘सूर्यवंशी' से भी बहुत उम्मीदें हैं.

ये भी देखें: जाह्नवी कपूर और सारा अली खान केदारनाथ वेकेशन से लौटीं

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल