अक्षय कुमार ने शेयर किया 'सेल्फी' का पोस्टर तो सोशल मीडया पर लोग बोले- शाहरुख की 'फैन' का रीमेक

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का पोस्टर रिलीज हो गया है. लेकिन स्टोरी लाइन को पढ़कर सोशल मीडिया पर फैन्स इसे शाहरुख खान की फैन का रीमेक बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म पर फैन्स के यूं आए कमेंट
नई दिल्ली:

साल 2023 में कई बड़े सितारे साउथ की रीमेक फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अजय देवगन की 'भोला' साउथ की फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. वहीं कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी रीमेक 'शहजादा' में नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार और इमरान हाशमी भी मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के रीमेक के साथ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है सेल्फी. 

एक्शन-ड्रामा सेल्फी का ऑफिशल पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा हैं. यह पहला मौका है जब अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को एक साथ स्क्रीन पर देखा जा सकेगा. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, 'फैन्स स्टार को बना सकते हैं तो उसे बिगाड़ भी सकते हैं. जानिए क्या होता है जब एक फैन अपने आइडल के खिलाफ हो जाता है.'

अक्षय कुमार के इस कैप्शन को लेकर फैन्स ने बहुत ही मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा, 'फैन मूवी का रीमेक है क्या भाईजी.' उसके बाद एक और कमेंट आया, 'मलयालम मूवी ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक.' एक और शख्स ने लिखा, 'ओह गॉड, एक और रीमेक.' एक कमेंट आया, 'जब बोला कि हेरा फेरी 3 करो हिट होगा...नहीं इनको तो पैसे कमाना है...' वहीं एक फैन ने अक्षय कुमार को सलाह देते हुए कहा, 'अक्षय सर आपके पास टाइम बहुत है, इस मूवी में अच्छे से रोल कीजिएगा, प्लीज सर.'

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
Topics mentioned in this article