अक्षय कुमार और राधिका मदान की रोमांटिक केमिस्ट्री करवाएगी सरफिरा को हिट! नए गाने में मिली फ्रेश जोड़ी की झलक

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सरफिरा से नया रोमांटिक ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में राधिका मदान और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरफिरा का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सरफिरा का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में आपको अक्षय कुमार और राधिका मदान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. राधिका का महाराष्ट्रियन लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. गाने में अक्षय राधिका को अप्रोच करते नजर आ रहे हैं. साफ है कि इनकी एक प्यारी सी लव स्टोरी फिल्म की कहानी का हिस्सा होगा. अब राधिका मदान के हाथ कितना काम लगता है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही सामने आएगा. गाने की बात करें तो इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और इसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सजाया है.

अक्षय कुमार ने गाना अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर  किया तो फैन्स का भी खूब प्यार मिला.  ज्यादातर लोग लीड स्टार्स की केमिस्ट्री को खासा पसंद कर रहे हैं. राधिका के साथ अक्षय कुमार की पेयरिंग काफी फ्रेश लग रही है. राधिका ने भी इस तरह का रोल पहली बार ही किया है. साड़ी वाले फुल एथनिक मराठी लुक उनपर सूट कर रहा है. बता दें कि ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

Advertisement

साउथ की फिल्म का रीमेक है सरफिरा

अक्षय कुमार की सरफिरा Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है. Soorarai Pottru साल 2020 में आई थी और इस फिल्म में साउथ स्टार सूर्या लीड रोल में थे. अब दर्शकों को इंतजार है सरफिरा का क्योंकि ये अक्षय कुमार के लिए बड़ा चैलेंज है एक तो सूर्या के टक्कर की परफॉर्मेंस और दूसरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर. अगर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचाने में नाकाम रहती है तो खिलाड़ी कुमार की इमेज और खराब हो सकती है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?