फिल्म फ्लॉप होती है तो अपनी पेमेंट कैसे वसूलते हैं अक्षय कुमार ?

अजय देवगन और अक्षय कुमार ने फिल्म स्टार्स की फीस और पेमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. इसके अलावा बॉलीवुड में भाईचारे की कमी पर भी बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिना फीस के भी काम करते हैं स्टार्स !
Social Media
नई दिल्ली:

बढ़ती लागत और सितारों को पूरी पेमेंट ना मिलने पर गरमागरम बहस के बीच सिंघम अगेन के एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने हाल ही में अपनी बात रखी. अजय देवगन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में बॉलीवुड में एकता की कमी पर जोर दिया. उन्होंने और अक्षय कुमार ने यह भी खुलासा किया कि अगर कोई फिल्म फेल होती है या फायदा नहीं कमाती है तो वे पेमेंट नहीं लेते है. दोनों ने कहा कि ज्यादातक एक्टर प्रोजेक्ट की रेवेन्यू रिकवरी के आधार पर पेमेंट या फीस लेते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बड़े-बड़े फिल्म बजट को लेकर और एक्टर्स की सैलरी के मुद्दे पर भी चर्चा की. अक्षय ने माना कि कई मामलों में एक्टर्स कोई पैसा नहीं कमाते हैं जबकि अजय ने साफ किया कि फीस स्क्रिप्ट, फिल्म या प्रोजेक्ट के नेचर के हिसाब से फिक्स होती है.

अक्षय ने अजय की बातों को दोहराते हुए बताया कि कई एक्टर्स अब एडवांस पेमेंट के बजाय प्रॉफिट शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट को चुनते हैं. उन्होंने कहा कि इस सेटलमेंट के तहत अगर फिल्म सक्सेसफुल होती है तो एक्टर का फायदा लेकिन अगर यह असफल होती है तो उन्हें कुछ नहीं मिलता है. इससे ये साफ होता है कि वो प्रोड्यूसर के साथ बिजनेस रिस्क का भी हिस्सा हैं.

सरफिरा एक्टर ने इस बात पर भी बात की कि कई बार ऐसा होता है जब शेयर करने के लिए कोई प्रॉफिट नहीं होता है. इसके चलते एक्टर्स को अपनी पेमेंट पूरी तरह से छोड़नी पड़ती है. इसका क्रेडिट उन्होंने फिल्म मेकिंग के लिए उनके जुनून को दिया. अजय देवगन ने बॉलीवुड में भाईचारे की कमी की आलोचना की और इसकी तुलना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में देखी जाने वाली एकता से की. 

दोनों के बीच मतभेदों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए अजय ने कहा कि बॉलीवुड अपने लोगों के बीच आपसी समझ में पीछे छूट जाता है. अक्षय कुमार ने इस बात पर सहमति जताई.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: INDIA Bloc की तरफ से Tejashwi Yadav CM फेस: सूत्र | RJD | Congress