अक्षय कुमार ने NDTV से बातचीत में खोले कई राज, बताया सुबह क्यों उठते हैं जल्दी और पत्नी से लगता है डर

अक्षय कुमार ने NDTV से बातचीत में कई मजेदार खुलासे किए, उन्होंने सुबह जल्दी उठने की वजह भी बता डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अक्षय कुमार ने खोले कई मजेदार राज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी आ गई है. रक्षा बंधन की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने जी-जान से फिल्म प्रमोशन किया था. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए. कुछ ऐसी बातें फैन्स को बताई जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक बातें फैली रहती हैं. आइए जानते हैं अक्षय कुमार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

आप सुबह इसलिए जल्दी उठते हैं क्योंकि ट्रैफिक कम होता है. 
बिल्कुल. 

आपको 30 दिन में इसलिए फिल्म पूरी करनी होती है क्योंकि आपको साल में 12 फिल्में करनी होती हैं या ज्यादा?
गलत. 12 तो करता नहीं, चार करता हूं.

ब्रांड अक्षय कुमार सांस लेने के भी पैसे लेता है?
नहीं गलत है.

आप इसे फिल्म प्रमोशन नहीं कहते, बल्कि जोर जोर से लोगों को स्कीम बता देना कहते हैं. 
यह मेरी फेमस फिल्म का फेमस डायलॉग है, जिस पर मीम हैं. लेकिन मैं असल जिंदगी में ऐसा नहीं हूं. 

आप सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले हैं क्योंकि आपके पास 21 दिन में पैसा डबल करने वाली स्कीम है?
सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाला होना, सम्मान की बात है. इसकी वजह साल में 2 से 3 फिल्में करना है. 

आप दुनिया के छठे सबसे धनी एक्टर हैं.
इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. 

आप पत्नी से डरते हैं?
बिल्कुल

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj