अक्षय कुमार की पोस्ट का अजय देवगन ने दिया जवाब, बोले- तू त्रिशूल लेकर मैं...

अक्षय कुमार और काजोल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं. इससे पहले खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर अजय देवगन के लिए ये मैसेज लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Akshay kumar quirky comment on Maa : अक्षय कुमार और काजोल की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और अजय देवगन 27 जून को थिएटर्स में टकराने वाले हैं. अक्षय कुमार कनप्पा के साथ थियेटर्स में आएंगे और अजय देवगन के बैनर तले आ रही मां जिसमें काजोल लीड रोल में हैं वो भी 27 जून को बड़े पर्दे पर आ रही है. ऐसे में ये दोनों रिलीज से पहले ही एक दूसरे को गुड विशेज देने में लग गए हैं. पहले अक्षय कुमार ने अपने अंदाज में एक हल्का फुल्का ट्वीट लिखा तो फिर अजय देवगन ने भी आगे बढ़कर जवाब दिया.

अक्षय ने लिखा था, यार अजय दोनों की पिक्चर आ रही है इस फ्राइडे. तू अपने फैन्स की गुड विशेज कनप्पा को भेज दे और मैं महादेव की ब्लेसिंग मां को. क्या बोलता है? काजोल और तुम्हारे लिए गुड लक भाई. 

अक्षय के इस ट्वीट पर अजय देवगन ने लिखा, तू त्रिशूल लेकर आ और मैं मां का आशीर्वाद. भगवान हम दोनों का साथ दे. 


मां में काजोल हैं लीड

मां फिल्म हॉरर कैटेगिरी की फिल्म है. इसे आप शैतान यूनिवर्स का हिस्सा भी कह सकते हैं. ये फिल्म आपको डराने और रौंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिल लेकर आ रही है. 27 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म के प्रमोशन में काजोल और अजय देवगन ने काफी मेहनत की हैं. दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए.

कनप्पा में अक्षय कुमार बने हैं भगवान शिव

कनप्पा एक माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा है जो कि असल में एक तेलुगु फिल्म है. इस फिल्म को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्टर किया है और इसके प्रोड्यूसर  मोहन बाबू हैं. इस फिल्म में विष्णु मंचू, मोहन बाबू, अक्षय कुमार, आर सरथकुमार, मधु, मुकेश ऋषि लीड रोल में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh में तख्तापलट का एक साल, Yunus Government का पूरा हिसाब-किताब | Pakistan | Sheikh Hasina
Topics mentioned in this article