अक्षय कुमार ने ‘पुष्पा द राइज’ की सक्सेस पर बांधे तारीफों के पुल, तो अल्लू अर्जुन ने यूं किया रिप्लाई

इस फिल्म का निर्देशन सकुमार ने किया है, जिसमे अल्लू अर्जुन एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम पुष्पा राज है और जो लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी करता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अक्षय कुमार ने की 'पुष्पा द राइज' फिल्म की तारीफ
नई दिल्ली:

इन दिनों सुपर स्टार अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा  द राइज' पूरे भारत में सफलता का झंडा फहरा रहा है. कमाई के मामले में भी यह फिल्म कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म में अल्लू अर्जुन द्वारा निभाए गए किरदार की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. इसी तारीफ में अब एक नया नाम जुड़ गया है. जी हां, खिलाड़ी नंबर 1 यानि अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म की सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है.

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की तारीफ में एक पोस्ट लिखा है. अक्षय अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि, “जिस तरह से आपको और फिल्म पुष्पा द राइज को पूरे भारत से आपार प्यार मिल रहा है उसके लिए बधाई और फिल्म जगत की सफल फिल्मों में एक और नाम जुड़ गया है”. इस पर अल्लू अर्जुन ने भी अक्षय कुमार को धन्यवाद लिखा और लिखा की बहुत खुशी है की दर्शक सिनेमाघरों में वापस आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें, इस फिल्म का निर्देशन सकुमार ने किया है, जिसमे अल्लू अर्जुन एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम पुष्पा राज है और जो लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी करता है. बात करें अक्षय कुमार के काम की तो जल्द ही उन्हें सारा अली खान और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे' में देखा जाएगा.

Advertisement

ये भी देखें: Bigg Boss के घर में फिर लौटा प्यार का मौसम

Featured Video Of The Day
Congress को BJP के सामने खड़े होने के लिये क्या करना चाहिए, जानिये नीरजा चौधरी से | Gujarat Politics