अक्षय कुमार की OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने बिना कट किया पास, फिल्म को मिला 'A' सर्टिफिकेट

अक्षय कुमार के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड को अब बिना किसी कट रिलीज किया जाएगा. हालांकि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म में 27 मॉडिफिकेशन करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिना कट के रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड को अब बिना किसी कट रिलीज किया जाएगा. हालांकि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म में 27 मॉडिफिकेशन करने को कहा है. इसके साथ ही फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है. इस फिल्म को 18 साल की उम्र से कम लोग नहीं देख पाएंगे. बता दें, ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय हैं. ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई 'OMG' का सीक्वल है, जहां पहले पार्ट में अक्षय कुमार संग परेश रावल नजर आए थे. वहीं इसके सीक्वल में पंकज त्रिपाठी दिखने वाले हैं. 

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी लीड रोल में हैं. अब तक फिल्म का टीजर और दो गाने रिलीज हुए हैं, जिसे लोग खूब पसंद हैं. दिलचस्प बात यह है कि 12 साल में अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है, जिसे एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है. एक सूत्र ने बताया है, "यूए प्रमाणपत्र के लिए, समिति बहुत सारी कट्स की मांग कर रहे थे. मेकर्स फिल्म की कहानी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एडल्ट सर्टिफिकेट साथ जाने का फैसला किया, लेकिन फिल्म की अखंडता को बरकरार रखते हुए और सेंसर बोर्ड के मानदंडों का पालन और सम्मान करते हुए". 

यकीनन यह फिल्म मेकर्स के लिए एक बड़ी जीत है, जो पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से सेंसर से जूझ रहे थे. अब जब सेंसर सर्टिफिकेट हाथ में आ गया है, तो निर्माता ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' अब अपने तय डेट के अनुसार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?