उम्र 63 की लेकिन फिटनेस लाजवाब. साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है और मलयालम सिनेमा का सबसे बड़ा स्टार. रजनीकांत की जेलर में एक कैमियो से फिल्म की केरल में बदल डाली तकदीर. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी इसकी देन रही है. यही नहीं, 63 की उम्र में भी यह एक्टर पूरे साल एक्टिव रहता है और सिनेमा को जीता है. कुछ दिन पहले ही इसने अपनी अगली फिल्म रामबाण का ऐलान किया था तो अब उसने अपनी आने वाली फिल्म नेरू का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है. इस तरह साल में 3-4 फिल्में रिलीज करने वाले इस सुपरस्टार को साउथ का अक्षय कुमार कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा, अंतर सिर्फ इतना है कि इसकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की इबारत लिखती है.
साउथ के अक्षय कुमार
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में जानकारी दी है. मोहनलाल ने पोस्ट में शेयर की है, '21 दिसंबर 2023 को कानूनी लड़ाई शुरू होने जा रही है. नेरू के लिए तैयार रहें, जहां सारा फोकस सिर्फ न्याय पर रहेगा.' इस तरह मोहनलाल ने इशारा कर दिया है कि उनकी यह फिल्म भी कुछ हटकर रहने वाली है. वैसे भी उनकी फिल्म दृश्यम के हिंदी रीमेक से अजय देवगन अपने करियर की दो सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. मोहनलाल हर फिल्म में कुछ अलग करते नजर आते हैं.
मोहनलाल की आने वाली फिल्में
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें मलैकोट्टै वालिबान का नाम लिया जा सकता है. यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी. इसके अलावा बारोज: गार्डियन ऑ डी गामा ट्रेजर भी अगले साल ही रिलीज होगी. वहीं वृषभ और राम पार्ट 1 भी उनकी 2024 में रिलीज होंगी. इसके अलावा 2025 के लिए भी उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. ऐसे में मोहनलाल का खूब जलवा रहने वाला है.